BREAKING: BJP विधायक हंस राज के खिलाफ दूसरी एफआईआर दर्ज, जानिए किस मामले में दर्ज हुई FIR

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
चंबा। चुराह विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान विधायक डॉ हंसराज द्वारा लड़की से नंगे फोटो मांगने और अश्लील चैट का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अब इस मामले में कई दूसरे लोगों को विधायक और उसके लोगों द्वारा धमकियां दी रही है। ऐसा ही मामला यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभी शर्मा के साथ पेश आया है।

विधायक ने किया गाली गलौच

यूथ कांग्रेस सचिव अभी शर्मा का कहना है कि भाजपा विधायक ने व्यक्तिगत नंबर पर मैसेज करके अपशब्द कहे, गली गलौच किया और जान से मरने की धमकी दी। क्योंकि मैंने हंसराज द्वारा प्रताड़ित की गई लड़की को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाई थी। उन्होंने एफआईआर में आगे कहा कि मैं एक गरीब और साधारण परिवार से संबंध रखता हूं और मुझे विधायक हंसराज से जान का खतरा महसूस हो रहा है।

अभी शर्मा ने शिकायत के साथ व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट भी दिए है। जिसमें विधायक हंसराज के मैसेज दिखाए गए है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने की गुहार भी लगाई है। उन्होंने कहा कि अगर मेरे या मेरे परिवार के साथ कोई भी घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन और विधायक हंसराज होगा।

क्या है पूरा मामला

यह मामला विधायक हंसराज द्वारा एक 20 साल की लड़की के साथ अश्लील चैट करने और नग्न फोटो मांगने के साथ शुरू हुआ था। जिसके बारे पीड़िता ने महिला पुलिस स्टेशन में विधायक हंसराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। एफआईआर पर कार्यवाही करते हुए चंबा पुलिस ने पीड़िता को न्यायालय में पेश किया और उसके बयान दर्ज करवाए। लेकिन पीड़िता 164 के बयानों में एफआईआर में लगाए आरोपों से मुकर गई।

जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में कोई खास कार्यवाही नहीं की। लेकिन मीडिया में बात फैलाने से इस बारे कई लोगों को इस घटना की जानकारी मिल गई। जिसके बाद अभी शर्मा ने फेसबुक पर लाइव आकार विधायक हंसराज की पूरी पोल पट्टी खोल दी। उन्होंने विधायक हंसराज के खिलाफ प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया।

उसके बाद यह मामला सोशल मीडिया और मीडिया में वायरल हो गया। जिसके चलते लड़की ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर विधायक हंसराज के पक्ष में बयान जारी किया और मीडिया पर दोषारोपण करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है और मीडिया बेमतलब मामले की तुल दे रहा है। इतना ही नहीं लड़की ने कहा कि उसने डिप्रेशन और गलती से फिर दर्ज करवाई है और वह मामले से बिल्कुल पूरी तरह मुकर गई। जबकि पुलिस बकायदा बीएनएस की धारा 75, 351(2) में मामला दर्ज किया था।

हंसराज के खिलाफ दर्ज हुई दूसरी एफआईआर

अभी शर्मा की शिकायत पर चंबा पुलिस ने विधायक डॉ हंसराज के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 352, 351 (2) में मुकदमा दर्ज किया है तथा जांच के लिए मामला जांच अधिकारी को सौंप दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल चुराह में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता विधायक हंसराज के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। ताकि पीड़ित लड़की को न्याय दिलाया जा सके।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top