बिलासपुर: बस रूट अन्य डिपो में ट्रांसफर किए, व्यवस्था फिर भी नहीं सुधरी, जानें पूरा मामला

News Updates Network
0
Bilaspur: Bus routes transferred to other depots, but the system still did not improve, know the whole matter
HRTC मंडी डिपो की AC बस: फोटो

न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर। HRTC बिलासपुर डिपो के द्वारा चलाए जा रहे AC बस रूट को अब मंडी डिपो में स्थानांतरित कर दिया है। रूट के साथ साथ दो बसों और स्टाफ को भी भेजा गया है। जब इस रूट का संचालन बिलासपुर डिपो के द्वारा किया जाता था तब भी आए दिन अक्सर यह AC बसें खराब रहती थी और अब भी यह बसें खराब ही है। अब मंडी डिपो सिर्फ चंडीगढ़ तक ही इस बस का संचालन कर रहा है। 

यात्री बोले अन्य बसों में भेज रहा निगम 

यात्रियों के अनुसार दिल्ली जाने के लिए AC बस में टिकट बुक किया था लेकिन एचआरटीसी मंडी के द्वारा बताया गया की बस खराब है आपको किसी अन्य बस में भेजा जाएगा। यात्रियों का कहना है की यह कैसी व्यवस्था है हम अपने समय के अनुसार टिकट बुक करते है लेकिन एचआरटीसी के अधिकारी जो बसें पहले या देरी से दिल्ली जाएंगी उनमें भेजने की बात करते है। 

जानकारी के अनुसार, मंडी से दिल्ली AC बस रूट का संचालन मंडी डिपो के द्वारा पिछले 2 दिनों से चंडीगढ़ तक किया जा रहा है जबकि इस बस का रूट दिल्ली तक है। यात्री अगर दिल्ली जाने के लिए टिकट की मांग करते है तो उन्हें चंडीगढ़ का टिकट दिया जाता है। अब सवाल यह है की यदि बस रूट को स्थांतरित करके भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ तो स्थानांतरित क्यों किया गया?

उधर, एचआरटीसी मंडी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया की मंडी से दिल्ली रूट पर चलने वाली एक AC बस खराब है जिसके कारण बस को चंडीगढ़ तक भेजा जा रहा है। जल्द ही इसे ठीक किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top