Himachal: हिंदू जागरण मंच का नेता चिट्टे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार, मामला दर्ज

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
सिरमौर। जिला सिरमौर पुलिस की डिटेक्शन सेल ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। डिटेक्शन सेल की टीम के द्वारा हेरोइन की एक बड़ी खेप के साथ नाहन के एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदू जागरण मंच से जुड़ा नेता 30 वर्षीय अनुज शर्मा उर्फ जाट पुत्र जानकी नाथ शर्मा निवासी गुन्नू घाट स्मगलिंग में सहयोगी नाहन अप्पर स्ट्रीट गुन्नू घाट निवासी 30 वर्षीय प्रीति अग्रवाल पत्नी प्रवेश अग्रवाल अप्लाइड फॉर स्कूटी पर बैठकर नाहन की ओर आ रहे थे। पुलिस को मिले खुफिया इनपुट के बाद जिला सिरमौर पुलिस कप्तान के द्वारा विशेष रणनीति बनाई गई।

जिसमें एचपीटीयू/डब्ल्यूपीएस डिटेक्शन सेल की एक विशेष टीम का दस्ता तैयार किया गया। अनुज शर्मा उर्फ जाट और उसकी सहयोगी प्रीति अग्रवाल को एनएच-07 सैनवाला काली मंदिर के पास पहुंचते ही पुलिस दल ने उन्हें रोक लिया। दोनों शातिर नशे के सौदागरों ने खतरनाक नशे का सामान जिसे चिट्टा कहा जाता है उसे स्कूटी में बड़े ही खुफिया तरीके से छुपा कर रखा था।

कड़ी मशक्कत करने के बाद पुलिस दल ने चिट्टा बरामद कर लिया है। पुलिस के द्वारा मौके पर ही जब हेरोइन को तोला गया तो उसकी मात्रा 07.01 ग्राम पाई गई। पुलिस के द्वारा मौके पर कार्रवाई करते हुए मामला थाना काला अंब के अंतर्गत धारा 21, 25, 29 एनडीपीएस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top