Himachal: कल सुबह आठ बजे से मतगणना, एक घंटे में रुझान, 68 काउंटिंग सेंटर

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। हिमाचल में निर्वाचन विभाग ने मंगलवार सुबह आठ बजे से होने वाली मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है। प्रदेश भर में मतगणना के लिए 30 जगहों का चयन किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा मतगणना स्थल शिमला में बनाए गए हैं। यहां आठ जगहों पर मतगणना होगी, जबकि कांगड़ा में पांच, मंडी में चार, हमीरपुर में तीन, बिलासपुर, सोलन में दो-दो और चंबा, लाहुल-स्पीति, कुल्लू, ऊना, सिरमौर और किन्नौर में एक-एक काउंटिंग लोकेशन तय की गई हैं। इसके साथ ही 30 स्ट्रांग रूम लोकेशन भी तय किए गए हैं। 

स्ट्रांग रूम की इन लोकेशन पर सभी विधानसभा के लिए एक-एक स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यानी हर विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम अलग कमरे में जमा होगी। कांगड़ा में 15, मंडी में 10, शिमला में आठ, चंबा, हमीरपुर, ऊना, सोलन और सिरमौर में पांच-पांच स्ट्रांग रूम, कुल्लू और बिलासपुर में चार-चार, जबकि लाहुल-स्पीति और किन्नौर में एक-एक स्ट्रांग रूम तय किया गया है। जिन जगहों को मतगणना के लिए तय किया गया है, जिला स्तर पर उन्हीं के आसपास स्ट्रांग रूम का भी इंतजाम किया गया है।

निर्वाचन विभाग ने इन 30 जगहों पर मतगणना के लिए 68 अलग-अलग हॉल या केंद्र का इस्तेमाल करेगा, जबकि नौ अतिरिक्त मतगणना केंद्र भी निर्वाचन विभाग ने संरक्षित रखे हैं। विभाग ने इनमें अलग-अलग विधानसभा के हिसाब से मतगणना की व्यवस्था की है। सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का केंद्र अलग होगा। मतगणना केंद्रों की बात करें, तो सबसे ज्यादा मतगणना केंद्र कांगड़ा में रहेंगे। यहां 15 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जबकि तीन अतिरिक्त मतगणना केंद्रों को इनके साथ जोड़ा गया है। 

मंडी में विधानसभा के आधार पर दस मतगणना केंद्रों के साथ ही एक अतिरिक्त मतगणना केंद्र भी तैयार किया गया है। हमीरपुर में पांच मतगणना केंद्रों के साथ चार अतिरिक्त मतगणना केंद्र स्थापित किए गए हैं। शिमला में आठ मतगणना केंद्रों के साथ ही एक अतिरिक्त केंद्र भी शामिल किया गया है। हमीरपुर और शिमला दोनों संसदीय क्षेत्रों में नौ-नौ मतगणना केंद्र होंगे। अन्य जिलों की बात करें, तो चंबा, ऊना, सोलन और सिरमौर में पांच-पांच मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। बिलासपुर और कुल्लू जिलों में चार-चार, जबकि लाहुल-स्पीति और किन्नौर में एक-एक मतगणना केंद्र बनाया गया है।

डाक मतपत्रों से होगी काउंटिंग की शुरुआत: हिमाचल में मंगलवार को सुबह ठीक आठ बजे से मतगणना की शुरुआत डाक मतपत्रों से होगी और इसके बाद करीब साढ़े आठ बजे ईवीएम खुलना शुरू हो जाएंगी। मतगणना के पहले रूझान नौ बजे के बाद से मिलना शुरू हो जाएंगे। निर्वाचन विभाग ने मतगणना के लिए कड़े इंतजाम किए किए हैं। स्ट्रांग रूम में तीन लेयर में सुरक्षा घेरा बनाया गया है। राजनीतिक दलों के लोग मतगणना केंद्र के पास नहीं आ पाएंगे। उन्हें सौ मीटर दूर रहकर ही चुनाव का परिणाम सुनना होगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top