बिलासपुर : एचआरटीसी की चलती बस में लगी आग, बाल बाल बचे बस में सवार यात्री

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं शहर के दकड़ी चौक पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की चलती बस के इंजन में आग लग गई। बस से नीचे उतरने की होड़ में कुछ सवारियां चोटिल भी हुई हैं। यह बस शिमला से स्योह जा रही थी। 

जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी की बस शुक्रवार दोपहर घुमारवीं के दकड़ी चौक पहुंची तो इंजन से धुआं निकलना शुरू हो गया। इसी बीच सवारियों में अफरातफरी मच गई। बस से बाहर निकलने की होड़ में कुछ सवारियां मामूली रूप से चोटिल हो गईं।

चालक ने स्थानीय लोगों का सहयोग लिया और इंजन में लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया। उधर, पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने लोगों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की। उपचार के बाद सवारियों को छुट्टी दे गई। बस धर्मपुर डिपो की थी, जिसमें कुल 27 सवारियां सवार थीं। 

बस चालक संतोष कुमार ने बताया कि जैसी ही बस को सवारियां ने रुकवाया तो इंजन से धुआं निकलना शुरू हो गया और एकदम से आग लग गई। गनीमत रही कि हादसा बीच बाजार में हुआ, जिस वजह से स्थानीय लोगों ने समय रहते आग बुझाने में बस चालक की सहायता की। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top