हिमाचल: तेज रफ्तार कार ने छात्र को मारी टक्कर, 16 वर्षीय छात्र की हुई मौत

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
हिमाचल के अम्ब में कार ने छात्र को टक्कर मार दी। जिसमें युवा छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। छात्र अपने दोस्त के साथ स्कूल जा रहा था. मृतक की पहचान अरमान सिंह उम्र करीब 16 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 9 गांव ठठ्ल के रूप में हुई है। पुलिस ने कार चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी अनुसार, अरमान सिंह करीब 16 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 9 गांव ठठ्ल अपने दोस्त सौरभ के साथ चुरुडू स्कूल के लिए जा रहा था। इसी दौरान नंदपुर सत्संग भवन के सामने पीछे से आ रही एक टाटा पंच HP-78A-0605 ने अरमान को अपनी चपेट में ले लिया।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि अरमान कच्ची सड़क से उछल कर हाईवे के बीचों-बीच में जा गिरा और टाटा पंच लगभग 100 मीटर आगे जाकर सड़क से नीचे उतरकर खेत में जा खड़ी हुई। दुर्घटना के बाद टाटा पंच के दोनों सेफ्टी बैग खुल गए।

दोस्त ने पहुंचाया अस्पताल: अरमान के दोस्त सौरभ ने हिम्मत दिखाते हुए उसे सड़क से उठाकर साइड पर किया और सड़क से गुजर रहे गाड़ी चालक की सहायता से उसे सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर ने अरमान की जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गाड़ी चालक अनिल कुमार बेटा सतीश कुमार वासी दिलवां के खिलाफ मामला दर्ज आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। एसएचओ अंब गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि की है। ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top