बिलासपुर : स्वारघाट पुलिस का कारनामा - सिक्योरिटी गार्ड को पीट - पीटकर पहुंचा दिया PGI, महिला ने लगाए गंभीर आरोप

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 21 फरवरी: उपमंडल स्वारघाट के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कुटैहला के राममूर्ति पुत्र स्व. जगत राम गाँव धारकांशी, डा. कुटैहला, तहसील श्री नैना देवी जी, जिला बिलासपुर (हि.प्र.) ने प्रैस को जारी ब्यान में बताया कि उसका बहनोई सुभाष चन्द्र पुत्र कश्मीरी लाल निवासी गाँव नाड डाकघर मस्सेवाल तहसील आनंदपुर साहिब, जिला रोपड़ पंजाब भानुपली-बिलासपुर रेलवे निर्माण कार्य में लगी AFCON कम्पनी में स्वारघाट के माहवली में बतौर सिक्यूरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत है। 

कुछ दिन पहले माहवली में काम करने वाले एक मजदूर की फोरलेन के साथ जकातखाना के पास एक लावारिस लाश मिली थी | इस मामले में पुलिस थाना स्वारघाट के कर्मचारी 17 फरवरी  की  रात करीब 9 बजे उसके बहनोई सुभाष चन्द्र को पूछताछ के लिए पुलिस थाना स्वारघाट लेकर आए | इस दौरान उसका भाई भी साथ में गया था।  17 फरवरी की पूरी रात उन्हें थाना में रखा गया और सुबह तीन बजे यह कहकर छोड़ा गया कि अगली बार आप अकेले आना, एक महिला आएगी जो पहचान करेगी। फिर पुलिस थाना स्वारघाट द्वारा 18 फरवरी को दिन के समय सुभाष चन्द्र को फोन करके बुलाया और कहा कि अकेले आना। 

उसने किसी को भी यह बात नहीं बताई , वह पुलिस के बुलाने पर चुपचाप पुलिस थाना स्वारघाट में पहुँच गया जहाँ पहले से मौजूद एक महिला ने सुभाष चन्द्र की गलत रूप से पहचान कर ली जिसके चलते पुलिस ने उसके साथ बहुत ज्यादा मारपीट की और शाम के समय उसे यह कहकर छोड़ दिया गया कि आपकी पहचान महिला द्वारा गलत रूप से की गई है और पुलिस द्वारा माफ़ी मांग कर उसे भेज दिया गया।

इतना घटनाक्रम होने के बाद भी उसने किसी को इस बारे में नहीं बताया और स्वारघाट से बस में बैठकर घर पहुंचा और घर पहुँचने के थोड़ी देर बाद वह सीधा महावली में ड्यूटी पर चला गया लेकिन यहाँ पर उसकी तबियत बहुत खराब हो गई और कम्पनी वाले उसे आनंदपुर हॉस्पिटल ले गये जहाँ पर उसका उपचार चला हुआ था लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर आज 20 फरवरी के दिन उसे यहाँ से पीजीआई रेफर किया गया और यहाँ पर उसका उपचार चला हुआ है।

सुभाष चन्द्र की पत्नी द्वारा सारा मामला बताये जाने पर अब महिला के भाई राममूर्ति ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प 1100 नम्बर और एसपी बिलासपुर को शिकायत पत्र भेजकर उसके बहनोई के साथ पुलिस द्वारा गलत रूप से की गई मारपीट के लिए न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही कहा कि अगर उसके बहनोई के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए थाना स्वारघाट की पुलिस जिम्मेवार होगी |

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top