हड़ताल का असर: प्रदेश के 80 प्रतिशत पंप ड्राई, एचआरटीसी सुंदरनगर के रूट बंद, हालात खराब

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 02 जनवरी: हिमाचल प्रदेश में 80% पेट्रोल पंप ड्राई हो गए हैं। शेष पंप पर भी आज शाम तक का तेल बचा है। इसकी सप्लाई नहीं आई तो तेल के लिए हाहाकार मच जाएगा। प्रदेश के पेट्रोल पंपों में तीन दिन से सप्लाई नहीं आई। डीजल की कमी में सुंदनरगर हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) डिपो के सभी बस रूट बंद कर दिए गए है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी आज शाम तक HRTC की ज्यादातर बसें खड़ी हो जाएगी। निगम के पास भी एक-दो दिन का ही डीजल बचा है। ट्रक पहले ही खड़े हो गए है। तेल के बगैर लोगों को छोटे वाहनों के पहिए भी जल्द थम जाएंगे।

बस व ट्रक ऑपरेटर भी ड्राइवरों की हड़ताल के समर्थन में आए: इस बीच हिमाचल के प्राइवेट बस और ट्रक ऑपरेटर भी देशभर के ड्राइवरों की हड़ताल के समर्थन में उतर आए हैं। ड्राइवरों की हड़ताल से प्रदेश में हालात खराब होते जा रहे हैं। निर्माण सामग्री सीमेंट, रेत, सरिया, बजरी और हार्ड वेयर के सामान की सप्लाई दो दिन से बंद है। गैस, पेट्रोल-डीजल की भी बीते 48 घंटे से प्रदेश में सप्लाई नहीं आई। अब राशन का स्टॉक भी धीरे-धीरे कम होने लगा है। पेट्रोल-डीजल की सप्लाई बहाल नहीं हो पाई तो कल से दैनिक उपभोग की खाद्य वस्तुएं दूध, दही, ब्रेड, मक्खन और सब्जियों की सप्लाई पर भी असर पड़ेगा।

पहाड़ों पर घर बनाने पर लगी ब्रेक: निर्माण सामग्री नहीं आने से पहाड़ों पर घर बनाने के काम पर ब्रेक सी लग गई है, जबकि त्रासदी से उभर रहे हिमाचल में इन दिनों निर्माण कार्य को गति देने की जरूरत है। आज से ड्राइवरों की हड़ताल का असर परिवहन सुविधा पर भी नजर आने लगेगा।

HRTC के पास आज व कल तक का तेल: इसे देखते हुए HRTC ने बस रूट क्लब करने यानी जिस रूट पर दो बसे चलती है, वहां आज से एक ही बस भेजने का निर्णय लिया है। HRTC के MD रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि निगम के पास अब एक-दो दिन का ही डीजल बचा है। उन्होंने सभी जिलों के DC को पत्र लिखकर निगम की बसों को तेल उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि परिवहन व्यवस्था न चरमराए।

इसलिए हड़ताल पर गए ड्राइवर: केंद्र सरकार ने हाल ही में हिट एंड रन मामले में मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन किया है। इसमें केंद्र सरकार ने गाड़ी से टक्कर मारने के बाद भागने वाले ड्राइवर को 10 साल की सजा और 5 से 7 लाख रुपए तक जुर्माने का प्रावधान किया है। देशभर के ड्राइवर इसका विरोध कर रहे हैं। हालांकि पहले दो दिन तक प्रदेश में इसका आंशिक असर दिखा, लेकिन जैसे जैसे हड़ताल आगे बढ़ रही है, प्रदेश के ड्राइवर, बस व ट्रक ऑपरेटर भी इनका समर्थन कर रहे हैं।

DC को नोटिस देने के बाद बसें चलाना करेंगे बंद: स्टेट प्राइवेट बस ड्राइवर एंड कंडक्टर एसोसिएशन के सचिव अखिल गुप्ता ने बताया कि बीते सोमवार को कई जगह में उन्होंने बसें खड़ी करने का नोटिस DC को दे दिया है, जहां नोटिस दे दिया गया वहां आज से बसें भी बंद कर दी जाएगी। जिन जगह आज बसें चल रही है, वहां आज नोटिस देने के बाद कल से बसे भी बंद की जाएगी।

हिमाचल की प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष राजेश पराशर ने ड्राइवरों की हड़ताल जायज बताते हुए समर्थन किया है। उन्होंने केंद्र सरकार से सजा और पैनल्टी के निर्णय को रिव्यू करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top