मंडी: कोटली में दर्दनाक हादसा - गहरी खाई में गिरी जीप, 11 लोग थे सवार, 4 की मौत अन्य घायल

Anil Kashyap
0
Mandi: Tragic accident in Kotli - Jeep fell into a deep ditch, 11 people were on board, 4 died and others injured.
क्षतिग्रस्त जीप

न्यूज अपडेट्स 
मंडी, 01 नवंबर: हिमाचल प्रदेश सदर विधानसभा क्षेत्र मंडी जिले में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा कोटली के धन्यारा में हुआ। ग्रामीणों के सहयोग और 108 एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मंडी के तहत कोटली से तीन किलोमीटर बुधवार को एक जीप (एचपी 02 एम 0704) के खाई में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। सभी सवार कोटली की तरफ आ रहे थे, लेकिन तीन किलोमीटर पहले ही जीप खाई में लुढक़ गई। मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।

स्थानीय लोगों ने शवों और घायलों को खाई से निकाल कर कोटली अस्पताल पहुंचाया। हादसा इतना भयानक था कि जीप के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि कोटली अस्पताल में घायलों की जान बचाने में चिकित्सक जुटे हुए हैं।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में चिंता देवी पत्नी नागेश्वर सिंह निवासी हारट डाकघर कोटली, चंद्रा देवी पत्नी मनोहर लाल निवासी कसाण डाकघर साइगलू तहसील कोटली, मस्त राम पुत्र राम की मौत हो गई जबकि हादसे में मारी गई एक अन्य महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

वहीं घायलों में रतन गुमरा (59) पुत्र पीरू राम निवासी ध्वाली बदेहड़,रीता देवी (52) पत्नी प्रेम सिंह निवासी ध्वाली बदेहड़ लागघार, जय सिंह निवासी सुक्का कून, शीला देवी पत्नी कमल किशोर निवासी मलोह, कृष्णा देवी (30) पत्नी लाल सिंह डवाहण, हेमलता (25) पत्नी दलीप सिंह निवासी कसाण, रेणुका पत्नी ओम प्रकाश डाकघर कोट शामिल हैं।

पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। एएसपी सागर चंद्र ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। शवों को कोटली अस्पताल में रखा गया है। इन्हें पोस्टमार्टम के लिए मंडी लाया जाएगा और वीरवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले किया जाएगा। घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top