असम: 17500 करोड़ रुपए के निवेश से बनेंगे 26 नेशनल हाइवे, मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी, नितिन गडकरी ने किया शिलान्यास

Anil Kashyap
0
Assam: 26 national highways will be built with an investment of Rs 17500 crore, will get better connectivity, Nitin Gadkari laid the foundation stone.
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

न्यूज अपडेट्स 
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने असम के गुवाहाटी में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से 26 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। 

डिब्रूगढ़-तिनसुकिया-लेडो परियोजना का उद्देश्य ऊपरी असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच अंतरराज्यीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना, रणनीतिक उपस्थिति को बढ़ाना और व्यापार एवं पर्यटन को प्रोत्साहित करना है। सिलचर से लैलापुर खंड बराक घाटी को मिजोरम से जोड़ेगा, जिससे सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। धेमाजी जिले में एनएच-515 उत्तरी असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर करेगा।

एनएच-137 दिमा हसाओ क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाएगा और पश्चिमी मणिपुर के लिए एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा। पाइकन से गुवाहाटी हवाईअड्डा खंड जोगीघोपा में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क की सुविधा प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त, नए पुलों के निर्माण से भीड़भाड़ कम होगी और इलाके में व्यापार, पर्यटन एवं सामाजिक-आर्थिक प्रगति बढ़ेगी।

इस अवसर पर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल श्री वी के सिंह, असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा, राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक और एनएचआईडीसीएल के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top