शांता कुमार के बयान ने बढ़ाई बीजेपी और कांग्रेस की मुश्किलें, जनता की नजरों में पूरी तरह गिर जाएंगे नेता

Anil Kashyap
0
Shanta Kumar Statement: अपने बयानों के लिए सुर्खियों में बने रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार (Shanta Kumar) ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. शांता कुमार के इस बयान से सत्तापक्ष कांग्रेस (Congress) और विपक्ष में बैठी बीजेपी (BJP) दोनों की ही परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने एक बयान में कहा है कि हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक आपदा को वो प्राकृतिक आपदा से बड़ी अनुभव कर रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि "मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) लगातार कह रहे हैं कि केंद्र से हिमाचल को कोई मदद नहीं मिली. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का मदद मिलने के लिए धन्यवाद कर रहे हैं. शांता कुमार ने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर में से किसी एक ही बात सच है. दोनों नेताओं की बातें सच नहीं हो सकती. शांता कुमार ने कहा कि यह कहना उनके लिए भी मुश्किल है कि इन दोनों में से कोई न कोई तो झूठ बोल रहा है."

जनता की नजरों में पूरी तरह गिर जाएंगे नेता- शांता कुमार
शांता कुमार ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि प्रदेश को मिलने वाली सामान्य धन राशि आई होगी, उसे ही बीजेपी आपदा सहायता कह रही है और कांग्रेस सरकार इस राशि को सामान्य अनुदान समझ रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजनीति इतने निचले स्तर पर गिर जाएगी, उन्होंने कभी ऐसा नहीं सोचा था. 

उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से प्रार्थना करते हुए कहा कि वह जनता के सामने वास्तविक स्थिति बताने की कृपा करें. उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में इसी तरह की राजनीति चलती रही, तो नेता जनता की नजरों में पूरी तरह गिर जाएंगे. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बाद कांग्रेस सरकार लगातार विशेष राहत पैकेज की मांग कर रही है. 

वहीं अब तक केंद्र से राज्य सरकार को जो सहायता मिली है. उसे हिमाचल सरकार अपना अधिकार बता रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही मदद को लेने के बावजूद कांग्रेस सरकार को एहसान फरामोश करार देने में जुटी है. केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बाद स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड की राशि को एडवांस जारी किया गया है. इसके अलावा कोई अन्य योजनाओं के तहत भी राज्य सरकार को राशि जारी हुई है. लेकिन, हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने केंद्र सरकार से 12 हजार करोड़ का विशेष राहत पैकेज और हिमाचल में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग उठाई है.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top