हिमाचल: धार्मिक टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए HRTC का एक और कदम, शिमला से हरिपुरधार के लिए बस सेवा शुरू

Anil Kashyap
0

न्यूज अपडेट्स 
शिमला,31 अक्टूबर :
हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) से हरिपुरधार (Haripurdhar) की सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) द्वारा धार्मिक टूरिज्म (Religious Tourism) को बढ़ावा देने के लिए “प्रथम दर्शन सेवा” के टूरिज्म सर्किट बस सर्विस (Tourism Circuit Bus Service) के तहत शिमला- माता भंगायणी मंदिर हरिपुरधार-लानी बोराड़ के लिए प्रथम बस सेवा (first Bus Service) को शुरू किया है। 

खास बात ये है कि बस सेवा से सिरमौर के तीन विधानसभा क्षेत्रों रेणुका जी, पच्छाद व शिलाई के साथ-साथ सोलन को भी फायदा मिलेगा। शिमला जिला के कुपवी उपमंडल के ग्रामीण भी फायदा उठा सकते है।    

ये बस शिमला से सुबह साढे 6 बजे चलेगी, दोपहर डेढ़ बजेमाँ भंगायणी मंदिर(MaaBhagyaniTemple) पहुंचेगी। दोपहर तीन बजे लाणी बोहराड पहुंचेगी। अगले दिन संगड़ाह लाणी बोहराड (LaniBorad) से सुबह 8:05 पर शिमला की रवानगी के दौरान सुबह 10:10 पर मंदिर (Temple) से शिमला के लिए निकलेगी। 

शाम 6:25 पर राजधानी पहुंचेगी। एक तरफ का किराया 456 रुपये तय किया गया। निगम द्वारा दी जाने वाली छूट भी बस सेवा में उपलब्ध होगी। खास बात ये भी है कि इलाके के लाणी गांव में मंगलवार दोपहर पहली बार बस पहुंचेगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top