हिमाचल: एएसपी की गाड़ी ने उड़ाया स्कूटी सवार यशवंत, पीजीआई में उपचाराधीन यशवंत, मामला दर्ज

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी,06 सितंबर : एएसपी मंडी की सरकारी गाड़ी ने ओवरटेक करते हुए एक स्कूटी सवार को रौंद डाला। मामला 28 तारीख का है लेकिन पुलिस ने आज दिन तक इसकी किसी को भनक तक नहीं लगने दी। घायल की पत्नी ने अब मीडिया के साथ सीसीटीवी की फुटेज शेयर करके न्याय की गुहार लगाई है। 

मिली जानकारी के अनुसार एएसपी मंडी अपनी सरकारी गाड़ी (HP 33E 3175) पर मंडी से पंडोह की तरफ जा रहे थे। इनकी गाड़ी को एचएएसआई बलदेव चला रहा था। सौली खड्ड में एक बस को ओवरटेक करते हुए दूसरी तरफ से आ रही स्कूटी (HP 33F 4041) को जोरदार टक्कर मार दी और इस पर सवार यशवंत निवासी थाची को कुचल डाला। तुरंत प्रभाव से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। 

एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि चालक बलदेव के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज करके उसे लाइन हाजिर कर लिया गया है। एफएसएल की टीम ने मौके पर जाकर सारे साक्ष्य जुटाए हैं। सीसीटीवी की फुटेज की भी जांच के लिए भेजा गया है। कानून के तहत सारी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पत्नी बोली- मेरे पति को ठीक कर दो

घायल यशवंत की पत्नी लबली अपने पति की सेहत को लेकर बेहद चिंतित है। लवली ने दूरभाष पर बताया कि डॉक्टरों ने उसे बताया कि यशवंत को गंभीर चोटें आई हैं और हो सकता है कि भविष्य में यशवंत शायद ही कभी बिस्तर से उठ पाए। पुलिस वालों ने मेरे हंसते खेलते परिवार को तबाह कर दिया है। 

हादसे के बाद किसी भी पुलिस वाले ने हाल तक जानने की कोशिश नहीं की, मदद करना तो दूर की बात है। मुझे और कुछ नहीं चाहिए, जैसा मेरा पति पहले था वैसा ही ठीक करके दे दो। मेरा पति पूरे परिवार को चलाने वाला इकलौता सहारा है और यदि यही बिस्तर पर पड़ गए तो फिर जिंदगी कैसे चलेगी। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top