मंडी: 6 मील में हुए भूस्खलन में 5 साल के मासूम की हुई थी मौत, आज उपचार के दौरान मां ने भी तोड़ा दम

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी, 13 अगस्त :  हिमाचल में भूस्खलन कई लोगों की जान ले रहा है। ऐसे ही एक भूस्खलन ने एक हंसते खेलते परिवार को उजाड़ दिया है। इस परिवार में पहले छह साल के मासूम की मौत हो गई थी, वहीं अब उसकी मां ने भी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अब इस परिवार में एक बाप और दो वर्षीय बेटी रह गए हैं। 

मामला हिमाचल के मंडी जिला के सुंदरनगर से सामने आया है। यहां छह मील के पास बीते शुक्रवार देर शाम को पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने लगे। जब यह पत्थर गिरने लगे, उस समय सड़क पर वाहनों की आवाजाही हो रही थी। पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में सड़क पर जा रही एक कार आ गई। इस कार में पति पत्नी अपने दो मासूम बच्चों के साथ मंडी से अपने घर सुंदरनगर जा रहे थे। 

बताया जा रहा है कि सुंदरनगर के रहने वाले प्रशांत अपनी पत्नी धनवंती के अलावा 6 साल के बेटे और दो साल की बेटी के साथ कार में सवार थे। कार पर पत्थर गिरने से छह वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं अन्य घायल हो गए थे। घायलों को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां से धनवंती को चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था। लेकिन आज उपचार के दौरान धनवंती की भी मौत हो गई। 

तीन दिन में जलेंगी परिवार के दो सदस्यों की चिताएं
बताया जा रहा है कि प्रशांत अग्रवाल डीआरडीए में कुल्लू में तैनात हैं और दो दिन की छुट्टी पर घर जा रहे थे। इसी बीच यह हादसा हो गया। प्रशांत ने जहां बीते रोज ही अपने बेटे का अंतिम संस्कार किया था, वहीं अब प्रशांत अग्रवाल की पत्नी भी स्वर्ग सिधार गई। धनवंती का शव मंडी लाया जा रहा है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 

एएसपी मंडी सागर चन्द्र ने धनवंती की मौत की पुष्टि की है। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सकीनी कपूर ने बताया कि मौत की सूचना मिलते ही शव को लाने के लिए थाना की एक टीम रात को ही चंडीगढ़ रवाना हो गई थी। शव को चंडीगढ़ से मंडी लाया जा रहा है और यहां पर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top