हिमाचल : भारी बारिश का अलर्ट- सोमवार को बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, अधिसूचना जारी

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 13 अगस्त : हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी वर्षा को देखते हुए सुक्खू सरकार ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों और कॉलेजों को सोमवार यानी 14 अगस्त को बंद रखने का ऐलान किया है। वहीं 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहेगी। इस तरह से प्रदेश में अगले दो दिन स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे।

दरअसल, सूबे में पिछले कई दिनों से जबरदस्त बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 17 अगस्त तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम के मिजाज को देखते हुए शासन ने 14 अगस्त को स्कूल व कॉलेज बंद करने की घोषणा कर दी है। 

रविवार देर सांय इस सम्बंध में सचिव शिक्षा अभिषेक जैन की ओर से अधिसूचना जारी हुई है। इसके मुताबिक भारी वर्षा के बीच विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर राज्य के सभी स्कूलों-कॉलेजों (सरकारी व निजी) में सोमवार (14 अगस्त) को अवकाश घोषित किया गया है।

बता दें कि सूबे में लगातार भारी वर्षा के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाएं  तथा  भू-स्खलन, बाढ़, बोल्डर गिरना, जल भराव सड़क मार्ग बंद आदि घटनाएं घटित हो रही हैं। तमाम नदियों और नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है। कई क्षेत्र बाढ़ से जूझ रहे हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना को देखते हुए सरकार ने स्कूलों-कॉलेजों को सोमवार को बंद रखने का निर्णय लिया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top