हिमाचल: लाशों पर राजनीति न करें कांग्रेस सरकार, केंद्र ने सबकुछ करना तो छोड़ दें कुर्सी : जयराम ठाकुर

News Updates Network
0
Himachal: Congress government should not do politics on dead bodies, if the center does everything then leave the chair: Jairam Thakur
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने ट्रैक्टर पर निकले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर 

न्यूज अपडेट्स 
मंडी, 18 अगस्त : पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार लाशों पर राजनीति करना छोड़ दे। बार-बार केंद्र सरकार को कोसकर प्रदेश सरकार यह जताने का प्रयास कर रही है कि केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया। यदि केंद्र सरकार ने ही सबकुछ करना है तो फिर कुर्सी को छोड़ क्यों नहीं देते। 

यह बात जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को बल्ह विधानसभा क्षेत्र में बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही। यहां जयराम ठाकुर ने ट्रैक्टर पर सवार होकर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। ट्रैक्टर को नाचन के विधायक विनोद कुमार चला रहे थे, जबकि जयराम ठाकुर और बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी भी इसी पर सवार रहे। 

जयराम ठाकुर ने कहा कि जब विश्व कोरोना जैसी बीमारी से जूझ रहा था तो उस वक्त भी कांग्रेस का योगदान सभी को याद है। आज प्रदेश पर आफत आई है तो भी कांग्रेसी राजनीति ही कर रहे हैं। प्रदेश के इतिहास में पहली बार विपक्ष का नेता लगातार केंद्र से प्रदेश के लिए मदद ला रहा है। प्रदेश सरकार को चाहिए कि राजनीति को छोड़कर जो मदद केंद्र से मिली है उसे लोगों तक पहुंचाने का काम करे। 

प्रदेश सरकार एक बात लगातार कह रही है कि केंद्र सरकार प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे। इस पर केंद्र सरकार द्वारा ही निर्णय लिया जाना है, लेकिन प्रदेश सरकार को सबसे पहले चाहिए कि लोगों की मदद करे। सिर्फ इसी बात का रोना न रोते रहें कि राष्ट्रीय आपदा घोषित की जाए। आपदा की इस स्थिति में लोगों को बचाने के लिए केंद्र से पहले ही बहुत मदद आई है और अभी भी आ रही है।

एनडीआरएफ और सेना सहित सेना के हेलीकॉप्टर लोगों को बचाने में पहले से ही लगे हुए हैं। इसके साथ ही केंद्र ने प्रदेश को पहले 364, 190 और 400 करोड़ की राशि जारी करने के बाद अब 2700 करोड़ की राशि जारी की है। इस मौके पर उनके साथ बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी और नाचन के विधायक विनोद कुमार सहित मंडी जिला भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top