बिलासपुर : नाकाबंदी के दौरान स्वारघाट पुलिस ने पकड़ी अंग्रेजी शराब की 144 बोतलें, मामला दर्ज

Anil Kashyap
0
🔴स्वारघाट पुलिस ने बरामद की अंग्रेजी शराब की 144 बोतलें 

न्यूज अपडेट्स 
स्वारघाट (बिलासपुर),18 अगस्त(अनिल कश्यप): अवैध शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आते रहते है। वहीं हिमाचल पुलिस लगातार इसे रोकने के लिए लगातार काम कर रही है। पुलिस लगातार अपराध को कम करने के लिए दिन रात काम कर रही है। इसी बीच अवैध शराब तस्करी का मामला बिलासपुर में सामने आया है। 

आपको बता दें, आज स्वारघाट पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 144 बोतलें (12 पेटी) अंग्रेजी शराब की बरामद की है।स्वारघाट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर (HP-23D-2358) गाड़ी को 144 अंग्रेजी शराब के साथ बरामद किया है। हालांकि कार चालक मौके से फरार हो चुका था। 

स्वारघाट पुलिस एएसआई ने जानकारी देते हुए बताया की नयनादेवी के कल्लर से अंग्रेजी शराब की 12 पेटियां (HP23D 2358) कार में ले जाई जा रही थी। नए फोरलेन पर कैंचीमोड़ से आगे मेहला पड़ाव पर पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। तभी कार नाके पर पहुंची और पुलिस ने कार को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की परंतु कार चालक नाका तोड़कर फरार हो गया। 

पुलिस ने पीछा करते हुए उसे ऋषिकेश में पकड़ा जहां पर कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो चुका था। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। जिसमें अंग्रेजी शराब मैक डोवल्स की 10 पेटियां और रॉयल चैलेंजर्स की 2 पेटियां बरामद की है। मामला दर्ज कर लिया गया है। आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top