बिलासपुर : आपदा से प्रभावित लोगों को तुरंत आर्थिक सहायता जारी करें अधिकारी : राजेश धर्माणी

News Updates Network
0
Bilaspur: Immediately issue financial assistance to the people affected by the disaster: Officer: Rajesh Dharmani
नुकसान का जायजा लेते हुए घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी 

न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 18 अगस्त (अनिल कश्यप) : घुमारवीं क्षेत्र के विधायक राजेश धर्मानी निरंतर प्रवास कर गत दिवस की भारी बारिश में प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर है। उन्होंने घुमारवीं  के लुहारवीं पंचायत के गांव रच्छेडा मैं बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लिया। 

उन्होंने बताया कि धार पर बसे रामजी दास ,जमुना दास और धर्मपाल के मकान को नुकसान हुआ है व फसल भी तबाह हुई है इस संबंध में उन्होंने उपमंडलाअधिकारी घुमारवीं को नुकसान का जल्द आकलन कर रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि पटोह से मसौह गांव तक काफी भूस्खलन हुआ है जो की आश्चर्य की बात है उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में 50 से अधिक परिवार इससे प्रभावित हुए हैं जिन्हें सुरक्षित जगहों पर परिवर्तित किया गया है उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से भेंट कर विशेषज्ञ के माध्यम से पता लगाया जाएगा कि यहां भूस्खलन निरंतर क्यों रहती है। 

उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान दावला , पनोल , अमरपुर,छत, पनतेहडा, लुहारवीं , पचायतों में भारी नुकसान हुआ है । क्षेत्र में सड़कों को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है बिजली व पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए विभागीय अधिकारी व कर्मचारी निरंतर प्रयासरत हैं उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही इन सुविधाओं को सुचारू किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top