Ride With Pride : वरिष्ठ नागरिकों को उपलब्ध करवाएं 1 और 2 नंबर सीट, एमडी ने जारी किए सख्त निर्देश

News Updates Network
0

Ride With Pride: Make 1 and 2 number seats available to senior citizens, MD issues strict instructions
HRTC Ride With Pride Taxi 

न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 25 जुलाई : शिमला शहर में उपनगरों से चल रही एच.आर.टी.सी. टैक्सियों में 1 और 2 नंबर सीट वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित होगी। एच.आर.टी.सी. प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने शिमला शहर के सभी आर. एम. को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि टैक्सियों में 1 और 2 नंबर सीट वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुनिश्चित करवाएं। 

वहीं, उन्होंने सभी यात्रियों से भी अपील की है कि शहर में जहां कहीं भी इन टैक्सी सेवाओं में वरिष्ठ नागरिक यात्रा कर रहे हैं उन्हें सीट उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि शिमला में एच.आर.टी.सी. 40 टैक्सी सेवाएं चला रहा है। 

इन टैक्सियों में विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग व्यक्तियों को शहर के विभिन्न उपनगरों से शिमला शहर के बाजार, अस्पताल आदि पहुंचने के लिए सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इन सेवाओं में आगे की 1 और 2 नंबर सीट वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित हैं। वरिष्ठ नागरिक कहीं से भी टैक्सी में बैठेंगे यात्रियों को ये 2 सीटें वरिष्ठ नागरिकों को देनी होंगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top