एचआरटीसी के सभी कर्मचारियों को वर्दी पहनना अनिवार्य, एमडी ने जारी किए निर्देश

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 31 जुलाई: एचआरटीसी में ड्राइवर-कंडक्टरों के अलावा काउंटर पर बैठने वाले कर्मचारियों के लिए भी अब वर्दी पहनना अनिवार्य होगा। बिना वर्दी पहनने वाले कर्मचारियों के खिलाफ एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने चंडीगढ़ में एचआरटीसी के काउंटरों का निरीक्षण करने के बाद यह आदेश जारी किया है। बीत दिनों एचआरटीसी के प्रबंधन निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 43 व सेक्टर 17 में निगम के काउंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि जहां पंजाब व चंडीगढ़ रोडवेज के सभी कर्मचारी अपनी वर्दी में ड्यूटी दे रहे हैं, वहीं एचआरटीसी के कर्मचारी बिना वर्दी के ही ड्यूटी पर पहुंच रहे हैं।

ऐसे में उन्होंने आदेश दिए है कि एचआरटीसी के कर्मचारी भी वर्दी पहनकर सेवाएं देंगे। अगर कोई कर्मचारी वर्दी नहीं पहनेगा, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। निगम के बस अड्डों पर अकसर देखा गया है कि कई बार निगम के कर्मचारी बिना वर्दी के अपनी ड्यूटी पर पहुंच जाते हैं। इससे आम नागरिक व कर्मचारी के बीच की पहचान नहीं हो पाती है। ऐसे में निगम के कर्मचारियों को वर्दी पहनना अनिवार्य कर दिया है, ताकि निगम के कर्मचारियों की प्रदेश में ही नहीं, बल्कि बाहरी राज्यों में पहचान हो सके। 

रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि वह हाल ही में औचक निरीक्षण पर चंडीगढ़ गए थे। इस दौरान कर्मी बिना वर्दी पाए गए, जबकि पंजाब व चंडीगढ़ में न तो निगम के निरीक्षक वर्दी पहने थे न ही कंडक्टर व बुकिंग कर्मचारी। उन्होंने प्रदेश के बाहर भी निगम के चालकों-कंडक्टरों व अन्य स्टाफ को वर्दी पहनने के आदेश दिए हैं। वर्दी न पहनने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top