हमीरपुर: सुबह स्कूल में ज्वाइन किया, शाम को रिलीव हो गई शिक्षक

News Updates Network
0
हमीरपुर, 03 जुलाई - शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर फिर से सवाल खड़े हुए हैं। अब नए मामले में हमीरपुर जिले के टीजीटी शिक्षक का 28 जून को राजकीय उच्च पाठशाला ब्रालहड़ी से राजकीय उच्च पाठशाला गुलेला के लिए तबादला हुआ। 29 को ईद के चलते अवकाश के कारण शिक्षक नए स्टेशन पर ज्वाइन नहीं कर पाए। अगले ही दिन 30 जून को सुबह जब ब्राहलड़ी स्कूल की शिक्षक यहां गुलेला स्कूल में ज्वाइन करने पहुंची, तो वहां स्कूल की दूसरी शिक्षक ने इस पर नाराजगी जताई।

माना जा रहा था कि यह तबादला दोनों शिक्षकों की आपसी सहमति से हुआ, लेकिन हकीकत में कहानी कुछ और ही निकली। पता चला कि गुलेला स्कूल की शिक्षक यहां से ब्राहलड़ी स्कूल जाने की इच्छुक नहीं थी। कुछ देर की जद्दोजहद के बाद ब्राहलड़ी स्कूल से आए शिक्षक ने गुलेला स्कूल में ज्वाइन तो कर लिया, लेकिन गुलेला स्कूल की शिक्षक ने भी अपनी मजबूत राजनीतिक पकड़ दिखाते हुए डिडवीं टिक्कर में सेवारत एक अन्य शिक्षक को सहमत कर अदला-बदली के आदेश करवा लिए।

गुलेला स्कूल की शिक्षक जिसका ब्राहलड़ी स्कूल के लिए तबादला हुआ था। उसने ब्राहलड़ी स्कूल जाने के बजाय रावमापा डिडवीं टिक्कर के लिए अपना तबादला आदेश शिक्षा निदेशालय से करवा लिया। डिडवीं टिक्कर में तैनात शिक्षक ने भी अदला-बदली करते हुए गुलेला स्कूल में ज्वाइन कर लिया। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने ब्राहलड़ी से गुलेला स्कूल के लिए ट्रांसफर हुई शिक्षक के आदेश रद्द कर दिए। जिसके चलते सुबह गुलेला स्कूल में ज्वाइन करने वाले शिक्षक को दोपहर बाद वापस अपने ही ब्राहलड़ी स्कूल में लौटना पड़ा।

शिक्षा विभाग में इन तबादलों को लेकर खूब चर्चा है। वहीं एक अन्य मामले को लेकर भी शिक्षा विभाग चर्चा में है। प्रदेश सरकार ने 16 जून को प्रदेश में सभी शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति आदेश रद्द किए थे। जिसके चलते लंबे समय से शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में डटे शिक्षकों को अलग-अलग स्कूलों में ट्रांसफर करने के आदेश जारी किए गए। लेकिन 30 जून को हमीरपुर में शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं दे रही प्रिंसिपल को पहले सिरमौर स्कूल के स्कूल के लिए तबदील किया गया।

लेकिन अगले ही दिन उनके आदेश हमीरपुर उच्चत्तर शिक्षा विभाग उपनिदेशक में प्रतिनियुक्ति पर कर दिए गए। हालांकि विभाग ने तबादला आदेश में लिखा है कि प्रतिनियुक्ति पर तैनात शिक्षक को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में जाकर कक्षाओं में पढ़ाना पड़ेगा। यही भी पहला मामला है, कि प्रतिनियुक्ति आदेश रद्द होने के बाद फिर से प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी किए गए और संबंधित प्रिंसिपल को रावमापा बाल हमीरपुर में पढ़ाने के आदेश भी दिए गए।

इधर, प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि ब्राहलड़ी और गुलेला स्कूल के टीजीटी मेडिकल शिक्षकों के तबादला आदेश निदेशालय से संशोधित कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी तबादला आदेश शिक्षा निदेशालय शिमला से होते हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top