बिलासपुर : एचआरटीसी बस चालक पर रॉड से किया हमला, रूट लेकर जा रहे थे दिल्ली, मामला दर्ज

News Updates Network
0
Bilaspur: HRTC bus driver attacked with rod, was taking route to Delhi, case registered
घायल एचआरटीसी चालक कश्मीर सिंह 

न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 27 जुलाई(अनिल कश्यप) : प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। जहां शरारती तत्वों को कानून का डर लगभग खत्म हो चुका है। रूट लेकर दिल्ली जा रहे एचआरटीसी चालक पर ट्रक चालक और उसके कुछ साथी रॉड से हमला करता है और मौके से भाग जाते है। 

जानकारी के अनुसार, एचआरटीसी बिलासपुर डिपो की बस (HP69 7107) सिद्धपुर से दिल्ली रूट लेकर चालक कश्मीर सिंह जा रहे थे। दिल्ली जा रही एचआरटीसी बस बिलासपुर बस अड्डे से अपने रूट पर रवाना हुई और लगभग 10:15 मिनट पर स्वारघाट से निकली और कैंचीमोड से कुछ ही दूरी पर री (Ree) पड़ाव पर ट्रक चालकों ने बस चालक से बहसबाजी की और उसके बाद रॉड से एचआरटीसी चालक कश्मीर सिंह के सिर पर हमला कर दिया। उस दौरान बस में लगभग 26 यात्री सवार थे।

बस चालक कश्मीर सिंह ने बताया की मैं सिद्धपुर से दिल्ली रूट लेकर जा रहा था उस दौरान मैंने आगे चल रहे ट्रकों से पास लिया और उनमें से एक ट्रक ने मेरे आगे ट्रक घुमा लिया और ट्रक रोक दिया। उसके बाद ट्रक चालक ने गाली गलौच शुरू कर दी। मैंने बोला आप गाली गलौच क्यों कर रहे हो तो उतने में पांच - छह उसके साथी बस के पास आए और मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। मेरे सिर और छाती पर रॉड से वार किया गया। बस में बैठे यात्रियों को भी उन्होंने गाली गलौच कर डाली।

एचआरटीसी के इंस्पेक्टर ज्ञान चंद ने बताया सूचना मिलते ही हम मौके के लिए रवाना हुए उस दौरान चालक पर हमला करने वाले ट्रक चालक और उनके कुछ साथी मौके से भाग चुके थे। यात्रियों को निगम की दूसरी बस में दिल्ली के लिए रवाना किया गया। वहां से गुजर रही एंबुलेंस को रुकवाकर चालक को प्राथमिक उपचार दिया गया। उसके बाद नयनादेवी में मेडिकल करवाया गया। 

उधर, डीएसपी राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की एचआरटीसी चालक पर हमला करने वाले आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने आईपीसी 353,332,504,34 में मामला दर्ज कर लिया है। आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top