HRTC चालक ने खुद सड़क मार्ग किया बहाल, ट्रक नाली में गिरने से हुआ था सड़क मार्ग अवरूद्ध

News Updates Network
0
बिलासपुर, 05 जून - एचआरटीसी (HRTC) के कर्मचारी अब पीडब्ल्यूडी विभाग का काम भी कर रहे है। सड़क मार्ग बंद होने पर प्रशासन बेखबर था। यह एक व्यवस्था परिवर्तन का उदाहरण भी लग रहा है जहां एचआरटीसी के कर्मचारी अब लोक निर्माण विभाग का काम भी कर रहे है। 

एचआरटीसी चालक(HRTC Driver) ने सड़क मार्ग (Road)को बहाल करने की संभावना तलाशकर सड़क मार्ग को खोल दिया।

जानकारी के अनुसार (स्वारघाट) कैंचीमोड़- नयनादेवी मार्ग पर एक ट्रक नाली में गिरने के कारण सड़क मार्ग 3 जून रात में बंद हो गया था। जिसके कारण यातायात उक्त मार्ग पर प्रभावित हो रहा था। रात बीत जाने पर सुबह सवेरे जैसे ही सड़क मार्ग पर यातायात बढ़ने लगा तो बड़ी गाड़ी के निकलने के लिए जगह पर्याप्त नहीं थी और यातायात कल्लर के समीप बाधित हो गया। 

वहीं, मल्यावर से नयनादेवी चलने वाली HRTC की बस (HP 69 1541) कल्लर पड़ाव पर पहुंची तो बस के चालक रूप लाल निवासी बंदला ने बस को सड़क के किनारे लगाकर सड़क मार्ग को बहाल करने की संभावना तलाशी और स्वयं सड़क किनारे पड़ी मिट्टी को गैंती से उखाड़कर सड़क मार्ग को बहाल किया। HRTC चालक के इस प्रयास के कारण अवरुद्ध सड़क मार्ग बहाल हुआ और यात्रियों ने राहत को सांस ली।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top