पास लेने के चक्कर में दो कारों की टक्कर, फिर एचआरटीसी बस भी टकराई

News Updates Network
0
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में ताजा सड़क हादसे की खबर सूबे के ऊना जिले से सामने आ रही है। यहां स्थित चिंतपूर्णी थाना के तहत मुबारकपुर रानीताल नेशनल हाईवे पर एसआई सड़क हादसे में 2 लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया गया कि यह हादसा दो वाहनों के बीच हुई टक्कर के चलते पेश आया।

महिला चला रही थी कार 

दोनों वाहनों के बीच हुई भिड़ंत इतनी अधिक जोरदार थी कि कार के दोनों एयर बैग तक खुल गए। इतना ही नहीं दोनों वाहनों की टक्कर होने के बाद एचआरटीसी की बस भी कार से आकर भिड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार कर को एक महिला ड्राइव कर रही थी, जिसका नाम शिवानी गुप्ता बताया गया है। शिवानी के अलावा कार में सवार अन्य शख्स का नाम सुरेश कुमार बताया गया है। 

पास लेने के चक्कर में हुई टक्कर 

बतौर रिपोर्ट्स, कार में सवार ये दोनों लोग कांगड़ा से अंब की ओर जा रहे थे। वहीं, दूसरे वाहन में सवार लोग बंगा होशियारपुर से देहरा की ओर अपने जठेरे को माथा टेकने जा रहे थे। इस बीच कुन्नु में दूसरे वाहन का चालक अपने आगे चल रही एक बस से पास लेने लगा। तब कार के साथ उसकी टक्कर हो गई। वहीं, कार के टकराने के बाद पीछे से आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस ने भी कार को टक्कर मार दी। 

पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान दर्ज किया 

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद के द्वारा घायलों को इलाज के लिए चिंतपूर्णी अस्पताल ले जाया गया। उधर मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया इसके साथ ही दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर इस संबंध में मामला भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हादसा होने की पुष्टि जांच अधिकारी महेंद्र सोनी के द्वारा की गई है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top