शिमला: प्राइवेट बस स्टाफ का अभद्र व्यवहार, यात्रियों को बस से उतारा

News Updates Network
0
Shimla: Indecent behavior of private bus staff, passengers off the bus
एचआरटीसी बस के सामने खड़ी निजी बस : फाइल फोटो 

शिमला, 16 अप्रैल - प्रदेश में आए दिन प्राइवेट बस का स्टाफ हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक - परिचालकों के साथ दुर्व्यवहार करते है। वहीं आज शिमला लोकल बस स्टैंड में ऐसा ही मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस संख्या एचपी 63- 7031 अपने रूट पर लोकल बस स्टैंड से संजौली जा रही थी उस दौरान निजी बस संख्या एचपी 62- 1860 के चालक ने बस को एचआरटीसी बस के सामने खड़ा कर दिया और निजी बस के स्टाफ ने गाली - गलौच करना शुरू कर दिया। सूत्रों के अनुसार यह घटना समय को लेकर हुई है। 

एचआरटीसी बस को रूट पर भी नहीं जाने दिया गया। वहीं बस में सवार हुए यात्रियों को भी निजी बस के स्टाफ ने उतार दिया। प्रदेश में कई बार इस प्रकार के मामले सामने आते रहते है परंतु विभाग इस प्रकार के मामलों का समाधान करने में नाकाम नजर आ रहा है। 

वहीं एचआरटीसी स्टाफ ने प्रबंधन और प्रदेश सरकार से मांग की है कि आए दिन इस प्रकार के मामले बढ़ते जा रहे है निजी बस का स्टाफ बदतमीजी और दुर्व्यवहार करता है। जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top