कुल्लू की युवती की चंडीगढ़ में हत्या, मायका पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाए आरोप, मैजिस्ट्रेट जांच शुरू

News Updates Network
0
चंडीगढ़, 25 अप्रैल - मनीमाजरा सुभाष नगर में रहने वाली 28 साल की विभूति शर्मा का शव शनिवार रात अपने घर में पंखे से लटका मिला है। वह अपने पति सुमित शर्मा व सास नीलम व ससुर सतपाल शर्मा के साथ रहती थी।

जब परिवार वालों ने विभूति को पंखे से लटका देखा तो तुरंत उसके मायके कुराली में फोन कर बताया कि आपकी बेटी ने फंदा लगा लिया है। जल्दी आ जाओ। पुलिस के आने से पहले ही ससुराल पक्ष विभूति को नजदीक के मनीमाजरा अस्पताल ले जाने की बजाय जीएमसीएच-32 ले आया।

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद मायका पक्ष बेटी के शव को संस्कार के लिए साथ ही ले गए। जहां बाद दोपहर कुराली में क्रिमेशन कर दी गई। विभूति की बहन पायल व मां-बाप का आरोप है कि दहेज के लालच में उनकी बेटी का ससुराल पक्ष ने मर्डर कर उसे पंखे से लटकाया है।

बकायदा मायके वालाें ने आईटी पुलिस स्टेशन में  शिकायत दी है। वहीं न्याय के लिए एसएसपी यूटी को भी मिलकर शिकायत देकर आए हैं। इस मामले में पुलिस ने मजिस्ट्रेट जांच शुरू करवा दी है। बता दें आईटी पार्क पुलिस ने सोमवार को जीएमसीएच-32में पोस्टमार्टम करवाया। हालांकि वहां पर मृतका का पति सुमित व अन्य रिश्तेदार भी पहुंचे थे, लेकिन मायके वालों ने साफ मना कर दिया कि वह शव को हाथ न लगाएं।

बहन पायल ने बताया है कि वह मूल रूप से कुल्लू हिमाचल के रहने वाले हैं, लेकिन परिवार कुराली में ही सैटल हो गया था। विभूति ने बीएसई नर्सिंग किया था। वह यहां प्राइवेट अस्पताल में जॉब करती थी। उसी दौरान विभूति और सुमित मिले और दोनों ने शादी कर ली।

विभूति ने घर बताया तो पेरेंट्स भी मान गए थे। पिछले साल 9 फरवरी 2022 को शादी हुई। शादी में सुमित के परिवार वालों का कहना था कि कोई दहेज नहीं लेना, लेकिन पांच मामे को सोने की अंगूठियां,कभी किसी को सेट तो किसी को कुछ।

कुल मिलकार हैसियत से ज्यादा ज्वेलरी व देहज दिया। लेकिन, शादी के कुछ समय बाद से विभूति परेशान रहती थी। उसे शक है कि पति सुमित व सास ससुर ने विभूति साथ कुछ गलत किया और फिर इसको सुसाइड दिखाने का प्रयास किया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top