HRTC: धर्मशाला कांगड़ा की सड़कों पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें - रूट निर्धारित होने के बाद यात्रियों को मिलेगी सुविधा

News Updates Network
0
HRTC: Electric buses will run on the roads of Dharamshala, Kangra - Passengers will get convenience after the route is determined
HRTC Electric Buses 

कांगड़ा, 18 अप्रैल - लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एचआरटीसी धर्मशाला के बेड़े में 15 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हो गई हैं। सोमवार शाम इन सभी बसों को पुलिस मैदान धर्मशाला में पहुंचा दिया गया है। रूट निर्धारित होने के बाद स्मार्ट सिटी के बाशिंदे इन बसों में सफर करने का लुत्फ उठा सकेंगे। बता दें कि स्मार्ट सिटी धर्मशाला की ओर से एचआरटीसी धर्मशाला को 15 इलेक्ट्रिक बसों के लिए 15 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई थी। पहली बस बीते साल अगस्त में धर्मशाला बस स्टैंड में पहुंच गई थी।

इनसेट ईको फ्रेंडली हैं इलेक्ट्रिक बसें

30 शीटर नॉन एसी बसों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनमें मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट के साथ सुरक्षा के नजरिये से 360 डिग्री कैमरे उपलब्ध हैं। बस को धर्मशाला में बने चार्जिंग स्टेशन से चार्ज किया जाएगा। ऐसे में धुआंमुक्त ये बसें पर्यावरण के नजरिए से भी अनुकूल हैं।

एक घंटे में चार्ज होकर चलेंगी 150 किमी

एचआरटीसी धर्मशाला में पहुंची एकमात्र इलेक्ट्रिक बस का सितंबर में सफल ट्रायल किया गया था। इस दौरान इलेक्ट्रिक बस ने पहले धर्मशाला से सतोवरी का सफर किया फिर संभावित रूट धर्मशाला-कांगड़ा वाया कनेड़ और धर्मशाला से खनियारा रूट पर ट्रायल किया गया। इस दौरान बस कंपनी इंजीनियर, अधिकारियों ने इन संभावित रूटों पर चलने वाली इलेक्ट्रिक बस के डमी ट्रायल को जांचा था। बस को एक घंटे तक चार्जिंग स्टेशन मेें चार्ज करने के बाद करीब 150 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकेगा।

एचआरटीसी धर्मशाला के बेड़े में सोमवार को 15 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हो गई हैं। अब शीघ्र ही इनके रूट निर्धारित किए जाएंगे। इसके बाद आमजन इन बसों में आरामदायक सफर का आनंद उठा सकेंगे। - राजन जम्वाल, क्षेत्रीय प्रबंधक, एचआरटीसी धर्मशाला

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top