तेज रफ्तार बाइक ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, बाइक सवार की हुई मौत

News Updates Network
0
हिमाचल में वाहनों की तेज रफ्तार कई लोगों की जान ले चुकी है। बावजूद इसके वाहन चालक अपनी स्पीड पर कंट्रोल नहीं कर रहे हैं। तेज रफ्तार वाहन चालकों में सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी शामिल है। युवा दो पहिया वाहनों को ऐसे दौड़ाते हैं कि छोटी सी गलती भी उनके साथ साथ सड़क पर चलने वालों के लिए भारी पड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के सोलन जिला से सामने आया है।

सोलन जिला के बद्दी नालागढ़ नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक को तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन बाइक सवार अपनी जान गंवा बैठा। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। 

बद्दी नालागढ़ हाइवे पर मानपुरा में हुआ हादसा

यह हादसा बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर मानपुरा में हुआ है। वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान आदेश सिंह (42) पुत्र जयकरण ग्राम काजीपुरा पोस्ट ऑफिस हुसैनपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आदेश सिंह बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान मानपुरा में एक चालक ने अपना ट्रक सड़क किनारे पार्क किया था।

नालागढ़ अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

इसी बीच बद्दी से नालागढ़ की तरफ जा रहे बिना नंबर की बाइक पर सवार आदेश सिंह ने की बाइक की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार सड़क पर गिर गया और घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने हादसास्थल का भी दौरा किया और हादसे के कारणों की जांच की। डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा तेज रफ्तार व लापरवाही के कारण पेश आया है। पुलिस ने मानपुरा थाने में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top