पूर्व एसडीएम ऊना समेत तीन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच

News Updates Network
0
ऊना, 28 अप्रैल - जिला पुलिस (Police) ने कोर्ट के निर्देश पर महिला आईएएस अधिकारी (Woman IAS Officer) ऊना की पूर्व एसडीएम निधि पटेल समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी (Cheating) के आरोप में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

रक्कड़ कॉलोनी के वार्ड 2 रहने वाले दलविंदर सिंह ने बाइक को बेचने में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में दलविंदर सिंह ने कहा कि उसने अपनी बाइक जनवरी 2021 को कांगड़ा जिला की पालमपुर तहसील के ठाकुरद्वारा के तहत पड़ते खलेट गांव निवासी राजीव सिंह को 1 लाख 70 हजार रुपए में बेची थी। मौके पर राजीव सिंह ने दलविंदर सिंह को करीब एक लाख रुपए का भुगतान तो कर दिया, लेकिन शेष बचे पैसे उसने दलविंदर सिंह को दिए ही नहीं।

डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने की मामले की पुष्टि

शिकायतकर्ता का आरोप है कि राजीव सिंह के साथ मिलीभगत करते हुए नोटरी पब्लिक हरमनजीत बेदी और रीजनल लाइसेंस अथॉरिटी एवं तत्कालीन एसडीएम डॉ निधि पटेल (Dr. Nidhi Patel) ने जाली दस्तावेज तैयार कर उनकी बाइक पैसों के लेनदेन से पहले ही राजीव सिंह के नाम कर दी। जबकि अब बाइक रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद राजीव बाकि के पैसों का भुगतान करने में आनाकानी कर रहा है। 

डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर (Ajay Thakur) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दलविंदर सिंह की शिकायत के आधार पर राजीव सिंह, हरमनजीत बेदी और ऊना पूर्व एसडीएम और वर्तमान में बिलासपुर की एडीसी (Bilaspur ADC) डॉ निधि पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top