नशे में धुत व्यक्ति ने एचआरटीसी परिचालक से की मारपीट, टिकट मशीन को भी तोड़ा, संघ ने मांगी सुरक्षा

News Updates Network
0
Drunk person assaulted HRTC Conductor, also broke ticket machine, Union asked for security
सांकेतिक तस्वीर 


शिमला, 27 अप्रैल - हिमाचल में एचआरटीसी बस के परिचालक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया हैं। यही नहीं व्यक्ति ने परिचालक की वर्दी भी फाड़ दी और उसका कैश से भरा बैग भी छीन लिया। इस दौरान उसने परिचालक की टिकट काटने की मशीन को भी जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। मामला राजधानी शिमला के मशोबरा से सामने आया है। वहीं चालक परिचालक ने व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है। 

नशे में धुत्त व्यक्ति ने की बदतमीजी

मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस एचपी 6840 इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज से शैनल रुट पर जा रही थी। इस बस में चालक देवी चंद्र और परिचालक मिशर चंद्र तैनात थे। पुलिस को सौंपी शिकायत में परिचालक मिशर चंद्र ने बताया कि जब बस तारापुर मशोबरा पहुंची तो नशे में धुत्त एक व्यक्ति बस में चढ़ा। 

टिकट काटने पर भड़का व्यक्ति करने लगा गाली गलौज

परिचालक ने बताया कि इस व्यक्ति को कोटी रिजॉर्ट जाना था। ऐसे में उसने 13 रुपए की टिकट बनाकर उस व्यक्ति को दे दी। जिस पर व्यक्ति भड़क गया और गाली गलौज करने लगा। 

इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें व्यक्ति परिचालक को लगातार गंदी गंदी गालियां निकाल रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। वहीं परिचालक उससे ऐसा ना करने को कह रहा है। 

फोन कर अपने साथियों को भी मौके पर बुलाया 

इसी बीच नशे में धुत्त व्यक्ति ने फोन कर टैंकर चालक सहित दो अन्य लोगों को मौके पर बुलाया और इन सभी ने बस के अंदर घुसकर उसके साथ मारपीट की। उसकी वर्दी भी फाड़ दी। यही नहीं इन लोगों ने टिकट काटने की मशीन को तोड़ दिया और कैश से भरे बैग को छीन लिया। वहीं पुलिस ने परिचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

चालक परिचालक संघ ने मांगी सुरक्षा

वहीं इस मामले के बाद एक बार फिर चालक और परिचालक संघ ने प्रबंधन और सरकार से उनकी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम करने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि इस तरह के अपमान को सहन नहीं किया जाएगा। फ़िलहाल इस रुट पर कोई भी चालक और परिचालक जाने को तैयार नही है। उनका कहना है कि संबंधित व्यक्ति पर उचित कार्रवाई नहीं होती तो मजबूरन हमें कोई कदम उठाना पड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top