आईजीएमसी शिमला में कर्मचारी का शव बरामद, कमरे में मिली लाश

News Updates Network
0
शिमला, 27 अप्रैल - हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां स्थिति सूबे के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पलमोनेरी विभाग में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव बरामद किया गया है। IGMC में शव मिलने के बाद हडकंप का माहौल बन गया। 

चपरासी के कमरे में सोया था- मरा पड़ा मिला 

बताया गया कि कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने रूम पर नहीं गया था और एचओडी के साथ लगते चपरासी के कमरे में जाकर सो गया था। मगर जब सुबह के वक्त उस कमरे को खोला गया तो वह वहीं पर मृत पड़ा हुआ मिला। इसके बाद इस बारे में IGMC के अधिकारियों को जानकारी दी गई और उन्होंने पुलिस को मौके पर बुलाया। 

कमरा खुला था-हीटर जल रहा था 

शव को सबसे पहले देखने वाले कर्मचारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब वह अस्पताल में पहुंचा तो उसने पाया कि विभाग का कमरा खुला पाया। वहीं, अन्दर जाने पर उसने देखा तो पाया कि कमरे में मौजूद हीटर जल रहा था और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मौके पर मृत पड़ा हुआ था। 

ये रही मृतक की पहचान 

जान गंवाने वाले कर्मचारी का नाम जसवीर सिंह पुत्र हरि सिंह बताया गया है। सिरमौर जिले स्थित नाहन तहसील के गांव व डाकघर शंभूवाला का रहने वाला 53 वर्षीय जसवीर श्वास रोग विभाग में अपनी सेवाएं दे रहा था। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर्स की मानें तो यह मामला हार्ट अटैक से जुड़ा लग रहा है। 

पोस्टमोर्टम रिपोर्ट का किया जा रहा इंतज़ार

उधर, मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि एएसपी हैडक्वार्टर सुनील नेगी के द्वारा की गई है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि पोस्टमोर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है। रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top