फोरलेन से सीधा जुड़ेगा एम्स, दो सप्ताह के भीतर शुरू होगा संपर्क मार्ग

News Updates Network
0
बिलासपुर, 30 अप्रैल - किरतपुर-नेरचौक फोरलेन से एम्स बिलासपुर सीधे जुड़ेगा। फोरलेन से एम्स के लिए बनाया गए संपर्क मार्ग पर यातायात दो सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा। संपर्क मार्ग शुरू होने से शिमला से मंडी, हमीरपुर जाने वाले वाहनों का राष्ट्रीय राजमार्ग का भी फेर छूट जाएगा। फोरलेन के मंडी-भराड़ी पुल से चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नौणी तक चार लेन का संपर्क मार्ग बनाया गया है। संपर्क मार्ग पर एक पुल निर्माणाधीन है, जिसका काम 10 दिन में पूरा हो जाएगा।

वहीं, नौणी से एक ओर संपर्क मार्ग सीधा एम्स तक बनाया गया है। संपर्क मार्ग से एम्स और फोरलेन की दूरी मात्र दो किलोमीटर रह जाएगी। इसका सीधा लाभ बिलासपुर के घुमारवीं, झंडूता और श्री नयनादेवी जी के उपमंडल के लोगों को होगा। इन तीनों उपमंडलों के लोग एक घंटे से कम समय में एम्स पहुंच सकेंगे। फोरलेन के बनने से मंडी भराड़ी पुल तक तीनों उपमंडलों के वाहनों के लिए पहुंचना आसान हो गया है। इसके अलावा जिला मंडी और हमीरपुर से एम्स आने वाले वाहनों को भी इस संपर्क मार्ग का सीधा फायदा होगा।

अभी एम्स पहुंचने के लिए वाहनों को शिमला-धर्मशाला मार्ग से बिलासपुर शहर होते हुए जाना पड़ता है। वहीं, शिमला से हमीरपुर और मंडी जिला जाने वाले वाहन भी नौणी से इस संपर्क मार्ग से सीधा फोरलेन पर पहुंच सकेंगे। इससे वाहन चालकों को यातायात का भारी दबाव झेल रहे चंडीगढ़-मनाली और शिमला-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग के फेर से छुटकारा मिल जाएगा और समय की काफी बचत होगी। फोरलेन से हमीरपुर जाने वाले वाहन सीधा भगेड़ पहुंचेंगे जबकि मंडी जाने वाले सीधे नेरचौक पहुंचेगे।

संपर्क मार्ग के पुल के नीचे से होकर गुजरेगी रेल
मंडी-भराड़ी के पास फोरलेन संपर्क मार्ग पर एकमात्र पुल बनाया जा रहा है। हालांकि पहले इस पुल का निर्माण नहीं किया जाना था। लेकिन संपर्क मार्ग के बीच भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन का अलाइनमेंट आ गई। अभी संपर्क मार्ग के साथ रेल टनल का निर्माण चल रहा है। टनल के नाॅर्थ पोर्टल के ऊपर पुल बनाया जा रहा है। भविष्य में इस पुल के नीचे से रेल लाइन गुजरेगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top