Finance : अडानी के कारण मुश्किल में LIC, डूब गए कंपनी के 16580 करोड़

News Updates Network
0
नई दिल्ली: गौतम अडानी (Gautan Adani) की कंपनी अडानी समूह के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। कंपनी के शेयर टूट रहे है। दो दिनों के भीतर कंपनी के निवेशकों के 4.2 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। कंपनी के मार्केट कैप में 22 फीसदी की गिरावट आ गई है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के कारण अडानी को बड़ा नुकसान हुए है। 

अडानी की गिरती शेयरों ने एलआईसी यानी जीवन बीमा निगम (LIC) की भी चिंता बढ़ा दी है। देश के सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने अडानी की कंपनियों ने काफी पैसा लगाया है। अडानी की पांच कंपनियों में एलआईसी की 9 फीसदी तक की हिस्सेदारी है। अडानी की कंपनियों में एलआईसी ने करीब 77,268 करोड़ रुपये लगाए है।

अडानी की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के कराण कंपनी के खुदरा और संस्थागत निवेशकों को भी झटका लगा है। एलआईसी कंपनी का एंकर इवेस्टर है। कंपनी के शेयरों में आई इस गिरावट के कारण पिछले दो दिनों में LIC को भारी नुकसान हुआ है। दो दिनों में एलआईसी को 16580 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है। अडानी टोटल गैस के शेयरों में गिरावट के चलते एलआईसी को 6232 करोड़ का झटका लरगा ह। आपको बता दें कि इस कंपनी में एलआईसी की 5.96 फीसदी की हिस्सेदारी है। वहीं अडानी एंटरप्राइजेज में कंपनी की 4.23 फीसदी की हिस्सेदारी है। इसके शेयरों में गिरावट के कारण एलआईसी को 3245 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

इसके अलावा अडानी पोर्ट के कारण एलआईसी को 3095 करोड़ का घाटा हुआ है। जबकि अडानी ट्रांसमिशन के कारण उसे 3042 करोड़ का नुकसान हुआ है। अडानी ग्रीन में एलआईसी की हिस्सेदारी 1.28 फीसदी की हैष जिसके कारण LIC को 875 करोड़ का नुकसान हुआ है। जबकि अडानी टोटल गैस के कारण एलआईसी को 6323 करोड़ का नुकसान हुआ है। ऐसे में अब एलआईसी की चिंता बढ़ गई है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top