बिलासपुर: नेशनल हाईवे पर लगाया खोखा हटाने पुलिस बल के साथ रात में पहुंचे तहसीलदार, पीड़ित को धमकाने का आरोप

News Updates Network
0
Bilaspur Tehsildar arrived at night with the police force to remove the hollow on the National Highway, accused of threatening the victim
तहसीलदार आधी रात को खोखा हटवाने पुलिस बल के साथ पहुंचे : फोटो

बिलासपुर,01 दिसंबर : लोक निर्माण विभाग अवैध कब्जा किए लोगों को नोटिस देकर अवैध कब्जों को खाली करवा रहा है। इसी बीच अपनी मलकियत भूमि पर घागस के समीप मंगरोट नामक स्थान पर खोखा व्यक्ति ने बीच सड़क में लगा दिया है। 

राजन कांत शर्मा का कहना है की मुझे लोक निर्माण विभाग में नोटिस दिया था की 24 घंटे के अंदर अवैध कब्जे से अपना खोखा हटा दें अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वैसे ही उन्होंने अपना खोखा लोक निर्माण विभाग की जगह से हटा लिया। राजन कांत शर्मा का कहना है की जो यह नेशनल हाईवे (धर्मशाला से शिमला) निकाला गया है उसमे मेरी मलकियत भूमि पर लोक निर्माण विभाग का अवैध कब्जा है इसलिए मैंने अपना खोखा अपनी मलकियत भूमि पर लगाया हुआ है। 

वहीं, रात में तहसीलदार पटवारी और अन्य कर्मचारी पुलिस बल के साथ खोखा हटाने राजन कांत शर्मा की जमीन पर पहुंच गए है। राजन कांत शर्मा ने आरोप लगाया है को यह अधिकारी आधी रात में यहां क्या करने आए है दिन में यह अधिकारी कहां सोए हुए थे। उन्होंने कहा की यह धमका रहे है की हम कागज़ों को गुम कर देंगे। राजन कांत शर्मा की माता का कहना है की मुझे चाहे गिरफ्तार कर लो पर जब तक जमीन की निशानदेही नहीं होती यह खोखा सड़क में ऐसे ही रहेगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top