बिलासपुर: निर्धारित समय पर पहुंचे अधिकारी कर्मचारी और राजनैतिक पार्टियों के एजेंट, मतगणना के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण : पंकज राय

News Updates Network
0
Bilaspur: Officers, employees and agents of political parties arrived on time, all arrangements for counting of votes completed: Pankaj Rai
पंकज राय:फोटो

बिलासपुर 05 दिसम्बर- जिला बिलासपुर के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 8 तारीख को होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है यह जानकारी आज जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर पंकज राय ने मतगणना केंद्रों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत यहां दी।

उन्होंने कहा कि मतगणना को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए तैनात अधिकारी कर्मचारी तथा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के एजेंट निर्धारित समय से पूर्व केन्द्रों पर आना सुनिश्चित करें ताकि मतगणना को समय पर आरंभ किया जा सके। 

मीडिया के माध्यम से नतीजों के सटीक व त्वरित संप्रेषण के लिए स्थापित मीडिया सेल केंद्रों का भी उन्होंने निरीक्षण किया उन्होंने रिटर्निंग अधिकारीयों को मतगणना से संबंधित प्रक्रिया एवं कार्यों के संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान मतगणना अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ साथ मीडिया कर्मीयों व विभिन्न दलों के उम्मीदवारों व ऐजेन्टों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सम्बन्धित रिर्टनिंग अधिकारी सक्रियता से कार्य करें।

इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग चंद्र शर्मा भी उनके साथ थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top