बिलासपुर: प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत जिला में तीन दिन में निपटाए 284 विभिन्न मामलें- पंकज राय

News Updates Network
0
बिलासपुर 21 दिसम्बर- “प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम“ के तहत जिला के विभिन्न क्षेत्रों में विगित तीन दिन के दौरान लगभग 284 विभिन्न मामलों और शिकायतों का निराकरण किया गया। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने आज यहां दी।

उन्होने बताया कि इस आयोजन के तहत 44 शिकायतों का निराकरण किया गया 72 विभिन्न प्रमाणपत्र बनाए गए जबकि 114 इंतकाल किये गए। उन्होने बताया कि 07 शपथ पत्र, 32 परिवार रजिस्टर नकल, एक रजिस्ट्री तथा 14 अन्य मामलों का निपटारा किया गया।

उन्होने बताया कि 19 दिसम्बर 2022  को उपमण्ड़ल सदर के बिनौला और घुमारवीं के बाड़ी मझेड़वां में 20 दिसम्बर 2022 को उपमण्ड़ल सदर के पंजगाई, श्री नैना देवी के टाली, घुमारवीं के घंडालवीं तथा झण्डूता के बरठीं में जिलाधीश ने बताया कि वहीं 21 दिसम्बर 2022 को उपमण्ड़ल सदर के जुखाला, श्री नैना देवी के स्वाहण, घुमारवीं के कपाहडा तथा झण्डूता के भडोलीकलां में आयोजित किया गया।

उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि जनता को घरद्वार पर विभिन्न सुविधांए व समस्याओं के समाधान की सुविधा प्रदान की जा सके। इस कार्यक्रम में जनता कि विभिन्न शिकायतों का निपटारा अधिकारियों द्वारा मौके पर किया जाता है साथ इंतकाल, रजिस्ट्री, शपथपत्र, आधार कार्ड अपड़ेशन के साथ साथ विभिन्न प्रमाणपत्रों के बनाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है।

प्रशासनिक तौर पर उपमण्डलधिकारी व तहसीलदार एंवम विभिन्न संबधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मौके पर जनता के कार्यो का निपटारा किया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top