हिमाचल : मतदान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, निर्वाचन अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

News Updates Network
0
Himachal Voting video viral on social media, Returning Officer orders inquiry
Video Viral On Social Media 

Himachal Pradesh Assembly Election 2022: शनिवार को हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव में बूथों पर तैनात कर्मचारियों की ड्यूटी पर कोताही के मामले सामने आए हैं। पोलिंग बूथों पर मोबाइल फोन न ले जाने के आदेशों के बावजूद वोट डालते समय के वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसे में उपमंडल प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं।

मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जाने पर मनाही

वायरल वीडियो में वीवीपैट और वोट किस प्रत्याशी को किया जा रहा है उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डाला जा रहा है। वायरल फोटो में उम्मीदवार का नाम और उसका चुनाव चिन्ह भी साफ-साफ दिखाई दे रहा है, लेकिन साथ निर्वाचन विभाग की तैयारियों पर भी सवाल उठने लगे हैं। निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्र में किसी भी तरह के कैमरे और मोबाइल फोन को ले जाने पर मनाही कर रखी थी। इसके बावजूद कुछ लोगों ने मोबाइल अंदर ले जाकर अपना वोट करते समय का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।

निर्वाचन अधिकारी ने दिया जांच का आदेश

तस्वीरें वायरल होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सराज में इस बार 81.2 प्रतिशत मतदान हुआ है जो पिछली बार से तीन प्रतिशत कम हुआ है। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने कहा, मुझे कोई जानकारी नहीं है न मेरे तक कोई वीडियो पहुंची है। मतदान केंद्र की फोटो जारी करना चुनाव नियमों का उल्लंघन है। अगर ऐसा है तो मामले की जांच की जाएगी।

इंटरनेट मीडिया पर बता रहे किसके पक्ष में किया है मतदान

विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया खत्म होने के बाद कार्यकर्ता अपने-अपने नेता के पक्ष में मतदान का प्रमाण इंटरनेट मीडिया पर दे रहे हैं। हालांकि पोलिंग स्टेशनों में मोबाइल फोन ले जाने की मनाही थी। इसके बावजूद लोगों ने कई मतदान केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन पहुंचाए और मतदान करते वक्त वीडियो भी बनाए और ये इंटरनेट मीडिया पर साफ देखे जा सकते हैं। रविवार सुबह से मुख्य रूप से इंटरनेट मीडिया पर कुछ लोगों ने ऐसी स्टोरीज डालनी शुरू की। 

विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के एक युवा ने अपनी स्टोरीज में नेता को वोट डालने से लेकर वीपीपैट में पुष्टि होने की वीडियो अपलोड की है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा के एक मतदाता ने भी इसी तरह की स्टोरी डाली है। जिला निर्वाचन अधिकारी कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने कहा कि पोलिंग बूथ के भीतर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित हैं। इस तरह की शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top