हिमाचल : धर्मशाला से रामपुर जा रही एचआरटीसी बस बीच रास्ते में हांफी, आए दिन इस रूट पर आ रही दिक्कतें

News Updates Network
0
Himachal HRTC bus going from Dharamshala to Rampur gasped in the middle of the way, problems coming on this route every day
एचआरटीसी बस खराब (फोटो)

शिमला, 14 नवंबर - धर्मशाला से रामपुर जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सुलह रेलवे स्टेशन के पास खराब हो गई। यह बस धर्मशाला से शिमला रामपुर बाया नगरी, पालमपुर, सुजानपुर होकर जा रही थी, लेकिन बस में तकनीकी खराबी आने के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी है। 

बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब 9:20 बजे धर्मशाला डिपो की बस धर्मशाला से रामपुर के लिए निकली थी। लेकिन अचानक सुलह रेलवे स्टेशन के समीप खड़ी हो गई। बस में बैठी सवारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। बस में करीब 25 यात्री सफर कर रहे थे।

कई बार मझदार में जवाब दे जाती हैं सरकारी बसें
यह पहला किस्सा नहीं है कि जब कोई एचआरटीसी की बस इस तरह से यात्रियों को ले जाते हुए बीच सड़क में खराब हुई हो। बीते माह लगातार एचआरटीसी की बस धर्मशाला काहनफट्ट रूट पर कई बार खराब हो चुकी है, जिस कारण यात्रियों को समस्‍या से दो चार होना पड़ चुका है। कई बार तो स्कूल व कालेज के लिए जा रहे विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी है। वहीं अपनी ड्यूटियों के लिए निकले यात्रियों को भी दिक्कतों से दो चार होना पड़ा है।

इस रूट पर कई बार पेश आई दिक्‍कत

धर्मशाला से काहनफट्ट व काहनफट्ट से धर्मशाला आने वाली बसें कई बार इस रूट पर बाधित हो चुकी हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई है। न केवल इस रूट पर भी बल्कि अन्य रूटों पर भी बसें बाधित होने के कारण यात्रियों को समस्याएं होती रही है।

यह बोले एचआरटीसी के अधिकारी

हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक राजन जम्‍वाल ने बताया कि बस खराब होने की जानकारी मिली तो यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए तुरंत दूसरी बस भेज दी गई थी। सभी यात्रियों को उनके गंतव्‍य तक पहुंचा दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top