मनाली में हुई ताजा बर्फबारी, लाहौल की सभी सड़कें बंद - घाटी पर्यटकों के लिए बंद

News Updates Network
0
Fresh snowfall in Manali, all roads to Lahaul closed - Valley closed for tourists
मनाली में ताजा बर्फबारी (फोटो)

हिमाचल के पहाड़ बर्फ से लकदक हो गए हैं। पर्यटन नगरी मनाली में सर्दियों की पहली बर्फबारी हुई है। हालांकि मनाली में जनजीवन अभी सामान्य है और बाहरी राज्यों से पर्यटक मनाली आ रहे हैं, लेकिन लाहौल-स्पीति में जनजीवन प्रभावित हुआ है। 

लाहौल के कोकसर में 1 फुट, दारचा, केलांग, सिस्सू, जाहलमा, उदयपुर में आधा फुट, तिंदी 5 इंच व स्पीति के लोसर में 3 इंच हिमपात हुआ है। बर्फबारी के चलते बी.आर.ओ. की सभी सड़कें बंद हैं, साथ ही पी.डब्ल्यू.डी. के सभी संपर्क मार्ग भी अवरुद्ध हो गए हैं। 

रविवार शाम से रोहतांग, कुंजम, शिंकुला व बारालाचा दर्रों में भारी हिमपात हो रहा है। इन दर्रों में डेढ़ से 2 फुट के बीच बर्फ की मोटी परत बिछ गई है। बी.आर.ओ. के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों में वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। दूसरी ओर अटल टनल के दोनों छोर सहित मनाली के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों कोठी, सोलंग, पलचान, कुलंग, मझाच व बरुआ, वशिष्ठ, मनाली गांव, सियाल छियाल सहित पर्यटन नगरी मनाली में भी बर्फ के फाहे गिरे। घाटी में बारिश का क्रम जारी है जिससे ठंड बढ़ गई है।

बर्फबारी को देखते हुए लाहौल-स्पीति पुलिस ने घाटी पर्यटकों के लिए बंद कर दी है।

एस.पी. लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि घाटी में भारी बर्फबारी हो रही है। धुंधी के पास बर्फबारी होने से वाहन फिसल रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि मौसम खुलने तक सफर न करें। एस.डी.एम. मनाली सुरेंद्र ने कहा कि मनाली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में घूमने न जाएं। पर्यटक सोलंग व पलचान पर्यटन स्थलों में बर्फ  का आनंद उठा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top