बिलासपुर : व्यासधेनु दूध एक बार फिर दो रुपए महंगा, एक दिसंबर से लागू होंगे नए दाम

News Updates Network
0
Bilaspur Vyasdhenu milk once again costlier by two rupees, new prices will be applicable from December 1
व्यास धेनु : फोटो

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की कामधेनु हितकारी मंच संस्था ने दूध के दाम में एक बार फिर दो रुपये प्रतिलीटर बढ़ोतरी कर दी। 1 दिसंबर से दूध के बढ़े हुए दाम लागू होंगे। हिमाचल के निचले क्षेत्रों बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू में अब 54 के बजाय 56 रुपये, जबकि ऊपरी क्षेत्रों शिमला, सोलन के अलावा चंडीगढ़ में 56 के बजाय अब 58 रुपये प्रतिलीटर दूध मिलेगा।

संस्था ने इससे पहले 3 मार्च को भी दो रुपये प्रतिलीटर दाम बढ़ाए थे। उसके बाद एक सितंबर को भी दूध महंगा किया था। कामधेनु हितकारी मंच के अध्यक्ष नानक सिंह ने कहा कि दूध के दामों में दो रुपये प्रतिलीटर के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है। दाम एक दिसंबर से लागू होंगे। 

संस्था ने दुग्ध उत्पादक परिवारों के हित को ध्यान में रखते हुए दाम बढ़ाए हैं। उन्होंने कहा कि पशुचारा और फीड की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को ध्यान में रखकर दूध महंगा किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top