बड़ा हादसा टला : कुल्लू से केलंग जा रही एचआरटीसी बस हादसे की शिकार - हुई ब्रेक फेल, 31 यात्री थे सवार

News Updates Network
0
Big accident averted HRTC bus going from Kullu to Keylong met with an accident - brake failure, 31 passengers were on board
एचआरटीसी बस हादसे की शिकार (फोटो)

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। रिकांगपिओ-कुल्लू-केलांग रूट पर चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) के केलांग डिपो की बस दालंग गांव के समीप कैंची मोड़ पर दुर्घटनग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। यह बस 31 सवारियों को लेकर केलांग की तरफ जा रही थी। 

गनीमत यह रही कि बस सड़क किनारे मिट्टी के ढेर में अटक गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बस में बैठे यात्रियों ने बताया कि बस मिट्टी के ढेर के ऊपर सुरक्षित टिक गई और किसी को भी चोट नहीं आई। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे के आसपास निगम की सरकारी बस लाहौल घाटी के दालंग के पास अनियंत्रित हो गई। इससे बस में सवार 31 सवारियों में चीख-पुकार मच गई।

बस रिकांगपिओ से आई यह बस कुल्लू बस अड्डे से मंगलवार सुबह 8:30 बजे केलांग के लिए रवाना हुई थी।  लेकिन दालंग गांव के समीप कैंची मोड़ पर बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हैंडब्रेक लगाकर बस को रुकवा दिया। अगर बस चालक मुस्तैदी नहीं दिखाता तो बस मोड़ से पलट सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। 

एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अंचित शर्मा ने बताया  कि किसी यात्री को चोट नहीं आई है। सभी यात्रियों के साथ चालक व परिचालक सुरक्षित है। अंचित ने बताया कि बस की तकनीकी जांच के लिए टीम मौके पर भेज दी है। बस में क्या दिक्कत आई है जांच के बाद ही पता चलेगा। उन्होंने बताया बस एक दिन पहले ही वर्कशॉप से निरीक्षण करने  के बाद रूट पर भेजी गई थी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top