हिमाचल: बल्क ड्रग पार्क में 60 फीसदी भूमि पर स्थापित होंगे दवा उद्योग

News Updates Network
0
हिमाचल प्रदेश के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं लाने वाले बल्क ड्रग पार्क की 1,923 करोड़ रुपये की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को केंद्र सरकार की स्वीकृति मिल चुकी है। बड़े प्रोजेक्ट की डीपीआर रिपोर्ट में उद्योग विभाग ने विस्तारपूर्वक हर पहलु को छुआ है। 

बिजली, पानी से लेकर कितने क्षेत्र में उद्योगों का ढांचा तैयार होगा। यह सब भी तय कर केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।जिले के हरोली उपमंडल के गांव पोलियां बीत स्थित 1,405 एकड़ भूमि पर बल्क ड्रग पार्क बनेगा।

इसकी कुल भूमि के 60 प्रतिशत हिस्से में दवा उद्योगों की इकाइयों को स्थापित किया जाएगा। बाकी बचे 40 प्रतिशत हिस्से पर बल्क ड्रग पार्क के लिए संसाधनों का ढांचा विकसित किया जाएगा। इसमें बिजली, पानी, बड़े से लेकर छोटे वाहनों की पार्किंग, पार्क बनेंगे। इसके अलावा बल्क ड्रग पार्क के क्षेत्र में बड़े मालवाहकों सहित कंटेनरों के लिए उपयुक्त सड़कों को चौड़ा बनाने की स्थिति भी स्पष्ट की गई है। बड़े प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर के बाद राशि आते ही धरातल पर कार्य चंद दिन में दिखना शुरू होगा।

15 जगह से होगी पानी की आपूर्ति, बिजली के चार बनेंगे सब स्टेशन

बल्क ड्रग पार्क में प्राथमिक सुविधाओं में 100 एमएलडी पानी की लागत प्रतिदिन जरूरत पड़ेगी। इसके लिए बल्क ड्रग साइट पर पोलियां बीत के आसपास के गांवों की 15 साइट्स से पानी को पाइपलाइन के माध्यम से लाया जाएगा। यहां पर ट्यूबवेल स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए जल शक्ति विभाग के साथ मिलकर सर्वे किया जा चुका है। करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से 110 मेगावाट बिजली की जरूरत रहेगी। इसकी आपूर्ति के लिए पार्क में चार सब स्टेशन भी प्रस्तावित हैं। यहां से जरूरत के हिसाब से प्रत्येक इकाई को बिजली की आपूर्ति की जाएगी।

इन संसाधानों पर भी काम

बल्क ड्रग पार्क को लेकर यहां सुविधाओं के लिहाज से अंदर ही हाउसिंग और कामर्शियल सुविधा देखने को मिलेगी।  कॉमन ट्रीटमेंट प्लांट, सोलिड बेस्ड मैनेजमेंट, खुली सड़कें और पुल भी साइट के भीतर बनाए जाएंगे।

उद्योग विभाग के निदेशक, अतिरिक्त निदेशक के मार्गदर्शन और विभागों के सहयोग से टीम ने बेहतरीन डीपीआर तैयार की। इसी का नतीजा है कि प्रदेश को बल्क ड्रग पार्क मिल पाया है। -अंशुल धीमान, संयुक्त निदेशक, उद्योग विभाग।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top