हिमाचल: चार्जर के साथ गला घोंटकर युवती की हत्या - नहीं मिला कोई सबूत

News Updates Network
0
Himachal Girl murdered by strangulation with charger - no evidence found
जांच करती पुलिस (फोटो)

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में मौसी के घर से घर लौट रही अनीता नेगी की दिनदहाड़े चार्जर से गला घोंट कर हत्या की गई है। उसके गले में चार्जर की तार लिपटी मिली है। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है। आरोपी ने इस तरह से घटना को अंजाम दिया है कि मौके पर कोई सुबूत नहीं छोड़ा है। ऐसे में पुलिस के लिए इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाना आसान नहीं है। 

अनीता का शव उसके घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर ही सड़क के किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया है। पीजी कॉलेज रामपुर में पढ़ने वाली कुन्नी गांव की अनीता नेगी की हत्या से पिता टिक्कम नेगी और मां शीला नेगी का घर वीरान हो गया है। अनीता उनकी इकलौती औलाद थी। घटना के बाद मां शीला नेगी का रो-रोकर बुरा हाल है।

वह बार-बार एक ही बात बोल रही है कि मेरा घर खाली हो गया है। अब हम दोनों बुजुर्ग किसका इंतजार करें। पिता टिक्कम नेगी भी बेटी की मौत से गहरे सदमे में है। अनीता की दिन दहाड़े घर के पास हुई इस हत्या की वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। उसका मोबाइल फोन भी मौके से गायब है। लड़की के गले में मोबाइल चार्जर की तार लिपटी मिली है। 

इससे प्रारंभिक जांच में देखने से हत्या का कारण गला घोंटकर माना जा रहा है। एसपी शिमला डॉ. मोनिका भटूंगरू ने बताया कि मौके से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए शिमला भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस जांच में जुटी है। 

एसपी शिमला फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची
पुलिस थाना झाकड़ी के तहत रामपुर कालेज की छात्रा की हत्या के मामले में सोमवार को फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी शिमला डॉ. मोनिका भी मौके पर पहुंचीं। इसके अलावा पुलिस, एनडीआरएफ और आईटीबीपी के जवानों ने युवती का मोबाइल ढूंढने के लिए आसपास का पूरा जंगल छान मारा लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई है। पुलिस के लिए छात्रा की हत्या के मामले को सुलझाना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए शिमला भेजा गया है। इसके अलावा पुलिस विभिन्न पहलुओं की गहनता से पड़ताल कर रही है।  

जानकारी के मुताबिक रविवार को झाकड़ी के अंतर्गत कोटला-कुन्नी सड़क में रामपुर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा अनिता नेगी का शव सड़क के किनारे से बरामद किया गया। घटना उस समय की है जब अनिता अपनी मां से फोन पर बात कर रही थी। इसी दौरान अचानक कॉल कट गई। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए मां फौरन बेटी की तलाश में जुट गई लेकिन काफी देर के बाद गांव से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर युवती का शव पहाड़ी पर झाड़ी से ढका हुआ मिला। इस क्षेत्र में सीसीटीवी न होने और एकांत क्षेत्र होने से हत्यारों का पता लगाना मुश्किल साबित हो रहा है। 

सोमवार को एसपी शिमला मोनिका भटूंगरू, एडिशनल एसपी सुनील नेगी, डीएसपी चंद्रशेखर और एसएचओ शेर सिंह नेगी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर जांच करता रहा। एसपी शिमला डॉ. मोनिका भटुंगरू ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच चल रही है। छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए शिमला भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सभी साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं। पुलिस की छानबीन जारी है।

मोबाइल डिटेल से कुछ सुराग लगने की उम्मीद 
 युवती के मोबाइल नंबर से कुछ सुराग मिलने की उम्मीद जांच टीम को है। इस दिशा में जांच चल रही है । मोबाइल के ना मिलने से भी पुलिस जांच प्रभावित हो रही है। फिलहाल मोबाइल नंबरों की छानबीन चल रही है और इस आधार पर शक के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। एसपी शिमला डा. मोनिका ने कहा कि हत्या की वजह अभी साफ नहीं है। हत्या कैसे हुई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। जांच के सारे विकल्प खुले रखे हैं। छानबीन चल रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top