HRTC : एचआरटीसी बिलासपुर में चालक प्रभारी को हटाने की मांग तेज, आज दिन तक किसी रूट पर नहीं दी सेवा, अप्रिय घटना के लिए निगम होगा जिम्मेदार

News Updates Network
0
Demand for removal of driver-in-charge in HRTC Bilaspur intensified, till today the service will not be given on any route, corporation will be responsible for untoward incident
HRTC (File Photo)

बिलासपुर, 28 अक्तूबर - एचआरटीसी बिलासपुर डिपो में लगातार चालक ड्यूटी इंचार्ज को हटाने की मांग ड्राइवर यूनियन के द्वारा की जा रही है परंतु अभी तक प्रबंधन ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है।

ड्राइवर यूनियन के प्रवक्ता राजेंद्र ठाकुर का कहना है की कई बार कार्यालय, मंडलीय प्रबंधक, प्रबंधक निदेशक, श्रम निरीक्षक, जिलाधीश महोदय और चुनाव अधिकारी को लिखित रूप में चालक ड्यूटी इंचार्ज को बदलने के बारे में शिकायत कर चुके है परंतु कोई समाधान इस मामले में नहीं मिला है। 

एचआरटीसी बिलासपुर डिपो के चालक कई दिनों से चालक ड्यूटी इंचार्ज के कारण डिप्रेशन में अपनी सेवाएं दे रहे है जिसके कारण बड़ा हादसा हो सकता हैं। अगर कोई भी चालक अपनी अपनी समस्या लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक के पास जाता है तो उसके बाद उसका उत्पीड़न शुरू हो जाता है, इतना ही नहीं ऊक्त प्रभारी हमेशा मेरे साथ व अन्य चालकों के साथ आए दिन बदतमीजी व गाली गलौच करता है और चालकों को मारने की धमकी देता है और अपने आपको दूसरे गुट बीएमएस का कार्यकारी अध्यक्ष होने की भी धमकी देता है।

राजेंद्र ठाकुर का कहना है की अपने गुट के चालक वर्ग को ड्यूटी अपनी मनमर्जी के द्वारा ही लगता है और अन्य गुट के चालकों को बिना वजह तंग करता रहता है। बीमारी व अन्य समस्याओं से पीड़ित चालकों को न तो छुट्टी देते है और न ही उनकी ड्यूटी सही ढंग से लगाते है चालक प्रभारी अपने चहेतों को मनपसंद रूटों पर भेजता है जबकि अन्य चालकों के फोन कॉल तक नहीं उठाता है और बाद में गुमराह करके प्रबंधन को गलत रिपोर्ट कर देते है। 

वहीं, ड्राइवर यूनियन ने मांग की है की उपरोक्त प्रभारी को गाड़ी के साथ चलाया जाए। यह कनिष्ठ चालक भी है इस पद पर किसी वरिष्ठ चालक या निरीक्षक को लगाया जाए। इस चालक प्रभारी ने आज दिन तक बिलासपुर डिपो के किसी भी रूट पर अपनी सेवाएं नहीं दी है। 

इस चालक प्रभारी को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए और किसी सक्षम प्रभारी को तैनात किया जाए। यदि मानसिक संतुलन बिगड़ने के कारण कोई भी अप्रिय घटना या बहसबाजी या हाथापाई होती है तो उसकी सारी जिम्मेवारी प्रबंधन और निगम की होगी। हालांकि इस मामले की शिकायत थाना सदर में भी कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top