बिलासपुर: स्वारघाट कॉलेज का शुभारंभ सहित विद्युत विभाग और लोक निर्माण विभाग की कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

News Updates Network
0

बिलासपुर 8 अक्टूबर-हिमाचल प्रदेश में गत 5 वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने चहुमुखी विकास कर विकास का कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर  दिन-रात जनता की सेवा में लगे हैं। जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं के माध्यम से सभी वर्ग के लोगों का बिना भेदभाव के विकास किया है। 

यह बात केंद्रीय सूचना प्रसारण युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज  बिलासपुर जिला के नैना देवी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत ग्वालथाई में 1करोड़ 40 लाख की लागत से बनने वाली गवालथाई नैला से बरमला नंगल संपर्क सड़क मार्ग का  शिलान्यास करने के पश्चात एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस सड़क के बनने से क्षेत्र वासियों को पंजाब के नंगल  पहुंचने के लिए आसानी होगी 12 किलोमीटर की जगह अब मात्र 3 किलोमीटर का सफर करना होगा जिससे लोगों का समय पैसा और ईंधन की बचत होगी। 

इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के आवासों की मरम्मत के लिए 51 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे।उन्होंने  उपमंडल कोट  में 61 लाख की लागत से बनी हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के सब डिवीजन भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने स्वारघाट में  राजकीय महाविद्यालय व सीएचसी स्वारघाट  भवन  का शुभारंभ किया और अनुमंडल भवन विद्युत बोर्ड उद्घाटन कर लोगो को समर्पित किया ।

उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले के कोठीपुरा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया कर जनता को समर्पित किया जोकि लगभग 247 एकड़ क्षेत्र में करीब 1471 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 750 बिस्तरों वाले इस संस्थान में प्रदेशवासियों को अत्याधुनिक एवं सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

उन्होंने कहा कि 140 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सरकारी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला, नालागढ़ में 350 करोड़ रुपये के मेडिकल डिवाइस पार्क और भारतमाला परियोजना के तहत 1692 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पिंजौर-नालागढ़ फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का केंद्रीय सरकार ने हिमाचल के लोगो को सौगात दी है।

उन्होंने कहा कि जब प्रदेश की तुलना अन्य राज्यों से करते हैं तो प्रदेश  शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क बिजली, पानी या अन्य क्षेत्रों में सबसे ज्यादा उन्नति की है। उन्होंने कहा कि विकास निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है, यह रूकनी नही चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज भारत दुनियां की सबसे बड़ी 5वीं अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। यह देश के लिए बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि आगामी 25 वर्षों में हमारा देश विश्व की 3 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं बने। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का सपना देखा और इसे सिद्ध किया। उन्होंने कहा कि कोविड 19 महामारी के दौरान 80 करोड़ लोगों  को 28 माह तक निःशुल्क राशन प्रदान किया गया। देश मे ही वेक्सीन बनाई गई जिसकी आपूर्ति अन्य देशों को गई और 200 करोड़  वेक्सीन की निशुल्क डोज देश में  लोगों को निःशुल्क लगाई गई है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत ग्वालथाई के समीप भाखड़ा व्यास प्रबंधन बोर्ड के जमीन पर क्रिकेटर मैदान बनाने की घोषणा की उन्होंने बताया कि इस मैदान के बनने से आसपास के सभी पंचायतों के युवाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने स्थानीय स्थानीय रामलीला मैदान में धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों के लिए छत लगाकर इंडोर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गवालथाई से गुग्गा सड़क संपर्क मार्ग का जल्द निर्माण कर लोगों को समर्पित किया जाएगा जिसके लिए राज्य व केंद्र सरकार की ओर से राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। 

अनुराग ठाकुर ने ग्वालथाई कलसु और तरसूह तीनो पंचायतों को 3-3लाख रूपए देने की घोषणा की इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत कोटखास में खेल मैदान बनाने  और पंचायत में लिए युवाओं के लिए 3 जिम बनाने की घोषणा की।

इस अवसर पर आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस सिलेंडर वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश में अभी तक 3.34 लाख परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं, जिस पर 131 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के लाभार्थियों को दो अतिरिक्त रिफिल सिलेंडर भी निःशुल्क प्रदान किए गए हैं। अब प्रदेश के हर घर में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध है और यह देश का पहला चूल्हा धुंआ मुक्त राज्य बन गया है।

प्रदेश सरकार ने जुलाई माह से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट और घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली प्रदान की है। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए 50 पैसे प्रति यूनिट के स्थान पर अब केवल 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से विद्युत प्रदान की जा रही है।

 उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क पेयजल उपलब्ध करवाने का भी निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार ने विभिन्न पैरा कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी रिकॉर्ड वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में उल्लेखनीय वृद्धि की है और बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा जो पहले 80 वर्ष थी उसे घटाकर 70 वर्ष और अब 60 वर्ष कर दिया है।वर्तमान सरकार बताया कि गत साढ़े 4 वर्षों में इस क्षेत्र में नया डिग्री कॉलेज कॉलेज, आईपीएच का सब डिविजन, 01 आईटीआई, 6 नए पंचायत, 6 नए पटवार सर्कल,1 काननगो सर्कल, 20 स्कूल में साइंस व कॉमर्स की कक्षाएं शुरू की हैं। 

इसके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र में दो नए 33 केवी के सब स्टेशन,55 नए ट्रांसफार्मर और सीएससी मारकन्ड को सिविल अस्पताल बनाया गया है जबकि लाड़ाघाट में आईटीआई की कक्षाएं शुरू हो गई। इसके अतिरिक्त स्वारघाट में नया डिग्री कॉलेज खोला गया है जिससे इस क्षेत्र के 10 पंचायतों के बच्चों को कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने के लिए अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त पीने के पानी की योजनाओं 120 करोड़ रुपए, इससे अधिक लोक निर्माण के बाद के माध्यम से 90 करोड रुपए बिजली विभाग के माध्यम से 37 करोड़ रुपए नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में व्यय किए जा रहे।
इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने श्रम एवम् कल्याण बोर्ड की ओर से 435 लोगों को इंडक्शन हीटर व सोलर लैंप वितरित किए।

इस अवसर पर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के चेयरमैन संजय श्रीवास्तव ग्राम ग्वालथाई पंचायत प्रधान रामलाल कोटखास पंचायत प्रधान हरनेक सिंह मंडला अध्यक्ष बालकृष्ण ठाकुर, लेख राम ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष चौधरी रामसिंह, एसी मोर्चा अध्यक्ष किशन लाल चंदेल, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रेम सिंह ठाकुर, पंचायत समिति अध्यक्ष  किरण शर्मा, जिला परिषद सदस्य सरदार मान सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top