ऊना: श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर पलटा, बच्चे समेत 10 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

News Updates Network
0
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के भरवाईं क्षेत्र में शीतला माता-डाडासीबा सड़क पर काहरु के पास शक्तिपीठ ज्वालाजी, चामुंडा जा रहे श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर सड़क के बीचोंबीच पलट गया। इस हादसे में एक बच्चे समेत 10 लोगों को चोटें आई हैं। 

हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में घायल लोगों ने बताया कि वे चिंतपूर्णी, शीतला माता के दर्शन करके डाडासीबा सड़क से होते हुए ज्वालाजी और चामुंडा मंदिर को दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी चढ़ाई में ट्रैक्टर अचानक पीछे ही ओर आने लगा और सड़क पर पलट गया। घायलों में एक साल की बच्ची भी शामिल है जिसके पावं में चोट आई है।

सूचना मिलने के बाद  चिंतपूर्णी पुलिस भी अस्पताल में पहुंची। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मंदिर ट्रस्ट चिंतपूर्णी भी घायलों की मदद को तुरंत आगे आया है और न्यास के वित्त अधिकारी शमी राज ने घायलों के लिए खाने का इंतजाम करवाया। थाना प्रभारी रोहिणी ठाकुर ने बताया कि जिस जगह पर ये हादसा हुआ है वे देहरा थाना में पड़ता है। घटना की सूचना देहरा पुलिस को दे दी गई है जोकि अब अगली कार्रवाई करेगी। डॉक्टर मोनिका ने बताया कि इस हादसे में कुछ श्रद्धालुओं को बाजू,टांग और कुछ को सिर पर चोटें आई हैं। सभी घायल चिंतपूर्णी अस्पताल में उपचारधरीन हैं।

घायलों की सूची
घायलों में कुलदीप सिंह(53), संदीप सिंह(25), अमनदीप कौर(25), बेअंत कौर(19), कुलविंदर कौर(45), गुरप्रीत सिंह(25),मनप्रीत कौर(33), सुखदेव कौर(65) और बेबी जगदीप(1)  शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top