हिमाचल: एचआरटीसी को मिलेंगी 372 नई बसें, बैठक में मिली मंजूरी

News Updates Network
0
हिमाचल पथ परिवहन निगम 372 नई बसें खरीदेगा। इसमें 350 (बीएस-6) और 22 वातानुकूलित सुपर लग्जरी बसें होंगी। गुरुवार को सचिवालय में आयोजित हुई हिमाचल पथ परिवहन निगम क्रम समिति की बैठक में बसें खरीदने को मंजूरी दी है। बैठक की अध्यक्षता परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने की। 350 बसों में 28 सीट क्षमता की 25, 36 सीट क्षमता वाली 150 और 46 सीट क्षमता की 175 बसें शामिल हैं। 

इसके अलावा 39 सीटर की 22 वातानुकूलित सुपर लग्जरी बसों भी खरीदी जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को गुणात्मक परिवहन सेवाएं प्रदान कर रही हैं। इसको और बेहतर बनाने के लिए इस दिशा में निरंतर अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इन बसों की खरीद से राज्य के सभी क्षेत्रों विशेषकर दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों को बस सेवा प्रदान करने में सहायता मिलेगी। बैठक में एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार, समिति के सदस्य सुशील शर्मा, रतन सिंह राठौर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने 9766 लोगों को दिया रोजगार

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से वर्ष 2018 से 2022 तक 9,766 लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है। उन्होंने यह जानकारी बोर्ड की 238वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस अवधि के दौरान बोर्ड के माध्यम से 1,566 औद्योगिक इकाइयों को सहायता प्रदान की गई। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान 15 सितंबर तक 16.82 लाख रुपयेमार्जिन राशि के 454 आवेदन विभिन्न बैंकों को प्रायोजित किए गए हैं। बैठक की कार्यवाही का संचालन मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत भारद्वाज ने किया। बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य सहित अधिकारी उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top