बिलासपुर : युवा कांग्रेस ने राज्यपाल को खून से लिखा पत्र, 10 दिन से सरकार नहीं कर रही कोई सुनवाई

News Updates Network
0
जिला बिलासपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में चल रही अव्यवस्थायों को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल दसवें दिन में प्रवेश कर गई।दसवें दिन सदर युंका उपाध्यक्ष अक्षय शर्मा व एनएसयूआई नेता विक्रांत ठाकुर हड़ताल पर बैठे।आशीष ठाकुर ने बताया कि इतने दिन हो जाने के बाबजूद सरकार और स्वास्थ्य विभाग गहरी निंद्रा में है।

उन्होंने बताया कि गुसाये युवाओ ने आज महामहिम राज्यपाल को अपने खून से पत्र लिखा और इस पत्र को जिलाधीश के माध्यम से राज्यपाल को भेजा पत्र के माध्यम से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि 10 दिन बीत जाने के बाबजूद सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने उनकी कोई सुनवाई नही हुई है उन्होंने महामहिम राज्यपाल से मांग की है कि वो प्रदेश सरकार को आदेश जारी करें और जल्द से जल्द क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में चिकित्सकों की नियुक्तियां की जाए ताकि जनता को राहत मिल सके।
आशीष ठाकुर ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग को चेताया है कि अगर जल्द नियुक्तियां नही होंगी तो युवा कांग्रेस का आंदोलन और उग्र होगा और उसकी पूरी जिमेवारी प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग की होगी।

इस मौके पर जिला युवा कांग्रेस महासचिव पंकज ठाकुर,जिला युंका महासचिव कमल किशोर,शहरी युवा कांग्रेस अध्यक्ष वसीम मूसा,सदर युंका सचिव विकास कुमार,बंटी, राहुल ठाकुर व अन्य युवा उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top