बिलासपुर: क्रमिक अनशन का नौवां दिन सरकार को कोई चिंता नहीं: आशीष ठाकुर

News Updates Network
0
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में चल रही अव्यवस्थायों को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल नौवें दिन में प्रवेश कर गई।जिला युंका सचिव अनिल कश्यप व बंटी भूख हड़ताल पर बैठे।

इस मौके पर आशीष ठाकुर ने कहा कि क्रमिक भूख हड़ताल को चले हुए लगातार नौ दिन हो गए पर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही आईएउन्होंने कहा सरकार को जनता की कोई चिंता नही है वैसे भाजपा के नेता स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर बड़ी बड़ी डींगे हांकते नजर आते है पर वास्तव स्थिति बिल्कुल विपरीत है। 

उन्होंने कहा कि इससे साफ झलकता है कि भाजपा की कथनी और करनी में ज़मीन आसमान का फर्क हैएआशीष ठाकुर ने बताया कि पिछले कल युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं संग मिलकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया गया था इस मौके पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चेताया था कि अगर उनकी मांगे नही मानी गई तो उनका आंदोलन और तेज होगा उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस 2 प्रमुख मांगो को लेकर भूख हड़ताल पर है।

उनकी पहली मांग क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में एमडी मेडिसिन की नियुक्ति की जाए साथ मे रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति हो ताकि जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेएआशीष ठाकुर ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग को चेताया है कि अगर 2 सितम्बर तक चिकित्सकों की नियुक्ति क्षेत्रीय अस्पताल में नही हुई तो वो अपनी टीम के साथ आमरण अनशन पर बैठेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर आमरण अनशन में उनकी टीम के सदस्य के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी पूरी जिमेवारी प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग की होगी। इस मौके पर जिला युंका महासचिव नरेश कुमार जिला युंका महासचिव पंकज ठाकुरएजिला युंका सचिव सुनील ठाकुरएसदर युंका सचिव विकास कुमारए शहरी युंका अध्यक्ष वसीम मूसाएगौरव व अन्य युवा उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top