बिलासपुर: 11 अगस्त तक उचित मूल्य की दुकान के लिए करें आवेदन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

News Updates Network
0

बिलासपुर 30 अगस्त- विकासखण्ड घुमारवीं की ग्राम पंचायत दावला के गांव दाड़ीं (वार्ड न0-2) व विकासखण्ड झण्डूता की ग्राम पंचायत नखलेडा के गांव लुरहाड़-बजौरा (वार्ड न0-3), में जिला स्तरीय लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत नई हिम सुविधा उचित मूल्य की दुकानें खोली जानी है जिसके लिए इच्छुक आवेदक अपना आवेदन 11 सितम्बर 2022 तक इमर्जिग हिमाचल सरकार के पर पोर्टल के अनुसार समस्त दस्तावेजों की प्रतियां सहित आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक  दस्तावेजों जिसमें दसवीं पास तथा उच्च शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र व सम्बन्धित वार्ड का प्रमाण पत्र जोकि सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जारी किया गया हो, बी0पी0एल0, ओ0बी0सी0, एस0सी0, एस0टी0, भूतपूर्वक सैनिक के पी0पी0ओ0 व बेरोजगारी प्रमाण पत्र हो या  आवेदककर्ता का वर्तमान में परिवार का कोई भी सदस्य लोकसभा, विधानसभा, पंचायत संस्थानो, शहरी निकायों इत्यादि का प्रतिनिधि न होने का प्रमाण पत्र व साईट मैप के प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां तथा सार्वजनिक संस्थान व निकायों के पंजीकरण सम्बन्धित पूर्ण दस्तावेजो सहित दिनांक 11 सितम्बर 2022 तक आवेदन अपलोड कर सकते हैं।

जबकि उचित मूल्य की दुकानों के आबंटन के लिए पहली प्राथमिकता सार्वजनिक संस्थान, निकायों को वरीयता क्रमशः ग्राम पंचायत, स्वयं सहायता समूह, सहकारी सभा, तथा महिलाओं के समूह को दी जाएगी, दुसरी प्राथमिकता, क्रमशः एकल महिला, विधवा, शारीरिक विकलांग, भूतपूर्व सैनिक व शिक्षित बेरोजगार (जिनके घर से कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी पर नहीं है) जबकि हि0प्र0 राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को तीसरी प्राथमिकता दी जाएगी। 

निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले बिलासपुर के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top